संत कबीर नगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित बहु प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में आवेदन के पश्चात आज नए अध्यापक अध्यापिकाओं का साक्षात्कार हुआ। विभिन्न कक्षाओं के लिए योग्य और अनुभवी शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए निकाले गए आवेदन के क्रम में आवेदन करने वाले सभी नए शिक्षक शिक्षिकाओं का साक्षात्कार आज प्रबंधक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी के निर्देशन में उनके केबिन में हुआ। साक्षात्कार कमेटी की अध्यक्षता कर रही एकेडमी की एक्सक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी के मार्ददर्शन में प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, वाइस प्रिंसिपल शरद त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक नितेश दिवेदी, अशोक चौबे आदि की स्पेशल टीम ने नव आवेदकों का साक्षात्कार लिया। विभिन्न कक्षाओं के लिए हुए साक्षात्कार के दौरान संबंधित विषयों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों/नए शिक्षक शिक्षिकाओं से स्पेशल कमेटी ने जहां उनके विषयों से आधारित प्रश्न कर उनकी योग्यता को परखा वहीं सामाजिक परिवेश के बारे में भी उनसे सवाल कर नए (शिक्षक/शिक्षिका) अभ्यर्थियों का मूल्यांकन किया गया। कक्षा में पढ़ाई करने और बच्चों को हैंडल कैसे किया जाता है आदि के बारे में भी नव अभ्यर्थियों से प्रश्न पूंछे गए। इसके साथ ही साथ पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों को किस तरह से शिक्षा दी जाय कि वो भी तेज विद्यार्थियों की श्रेणी में आ सके के बारे में भी सवाल किए गए। सूर्या एकेडमी में हुए साक्षात्कार के बाद योग्य अध्यापक अध्यापिकाओं का लगभग चयन हो चुका है। अंतिम सूची पर एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी के हस्ताक्षर उपरांत चुने गए शिक्षक शिक्षिकाओं की सूची जल्दी ही जारी कर दी जाएगी। पूरे मामले पर एकेडमी की एक्सक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने बताया कि नवीन सत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनके शैक्षिक उन्नयन के लिए क्लास वाइज अध्यापक अध्यापिकाओं का आज साक्षात्कार लिया गया है, साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों की सूची का जल्दी प्रकाशन कर दिया जाएगा। वहीं प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि नए सत्र में बढ़ते छात्र संख्या को देखते हुए नए शिक्षक शिक्षिकाओं की भर्ती के तहत आज आवेदन किए हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया हैं।उन्होंने जानकारी दी कि नवीन सत्र की कक्षाएं चार अप्रैल से शुरू की जायेंगी।