संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय खलीलाबाद स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में आज थर्ड बैच के बच्चों ने इंट्रेस परीक्षा दी। एकेडमी के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी के निर्देशन में आयोजित हुई तीसरी प्रवेश परीक्षा में कुल 231 बच्चों ने प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव की निगरानी में परीक्षा दी। इस परीक्षा का रिजल्ट कल यानी 03 अप्रैल को घोषित होगा जिसमे सफल छात्र छात्राओं को एकेडमी में प्रवेश दिया जाएगा।
आपको बता दें कि जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में पढ़ने की चाहत जहां बच्चों में होती है वहीं अभिभावकों की भी यही तमन्ना रहती है कि उनके पाल्य का दाखिला सूर्या एकेडमी में हो जाय। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ उनके सर्वांगीण विकास में लगातार 10 सालों से बेहतर परिणाम देने वाले सूर्या एकेडमी में इस सत्र के लिए आयोजित हुई तीसरी प्रवेश परीक्षा के दौरान एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने एक्जीक्यूट एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ सभी क्लासो में पहुंचकर प्रवेश परीक्षा का जायजा लिया। पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को एकेडमी में एडमिशन दिया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एकेडमी के नवीन सत्र 2023-24 की कक्षाएं चार अप्रैल से शुरू हो जाएंगी।