संतकबीरनगर – भाजपा नेता राकेश मिश्र ने हनुमान जयंती के अवसर पर जनपदवासियों को बधाई दी है। हनुमान जयंती के अवसर पर अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि ‘पवनपुत्र का जीवन भक्ति और शक्ति का प्रतीक है जो हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है। भारतीय परंपरा में श्री हनुमान बल, बुद्धि, विद्या और भगवान राम के प्रति अनन्य भक्ति के प्रतीक हैं जिन्होंने आस्था भाव से हर दुरूह चुनौती पर सहज ही सफलतापूर्वक विजय प्राप्त की। पवनपुत्र हनुमान अपने भक्तों को अष्ट सिद्धि और नव निधि प्रदान करते हैं। बजरंगबली अपने भक्तो को आठ प्रकार की सिद्धयां तथा नौ प्रकार की निधियां प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती का पर्व हमें आपसी सद्भाव और मानवता की सेवा करने की याद दिलाता है। यह पर्व समाज में समरसता के वातावरण का निर्माण करता।”
श्री मिश्र ने कहा है कि हनुमान जयंती के पावन पर्व पर हम सभी को समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने का संकल्प लेने के साथ परस्पर प्रेम व सौहार्द्र को बढाने के लिए समर्पित भाव से प्रयास करना चाहिये ।