रिपोर्ट -कुलदीप मिश्र
संतकबीरनगर: बीजेपी वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य, संतकबीर विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय मगहर के प्रबंधक, सीबी मिश्र इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राकेश मिश्र ने राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित, जन सेवा हेतु संकल्पित और भारत के लोकतंत्र की सच्ची वाहक भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस पर समस्त देव तुल्य कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। श्री मिश्र ने कहा कि अपने खून पसीने से सींचकर भाजपा को विशाल वटवृक्ष बनाने वाले सभी महापुरुषों को नमन करता हूँ। राष्ट्रवादी विचारधारा, अंत्योदय के सिद्धांत व मोदी जी के नेतृत्व में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा निरंतर प्रयासरत है। भाजपा समाज के सभी वर्गों को विश्वास में लेकर, राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रही है। हमें गर्व है कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज एक मजबूत एवं स्वाभिमानी देश के रूप में स्थापित हुआ है’।
पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य शिक्षाविद राकेश मिश्र ने कहा कि वर्ष 1951 से 1980 में नए नामकरण तक और 1984 में 2 सीटें जीतने वाली भगवा पार्टी के 2014 आते-आते प्रचंड बहुमत मिलने तक की कहानी दिलचस्प है। जिस पार्टी को अटल- आडवाणी- मुरली मनोहर ने खड़ा किया, अटल बिहारी वाजपेयी ने सहयोगी दलों के समर्थन से सरकार बनाई। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को ऐसा जनसमर्थन मिला कि वह देश के सबसे बड़े नेता बन गए। मोदी-शाह की जोड़ी भाजपा को दुनिया की सबसे पार्टी बनाने में कामयाब हुई। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर मैं अपने सभी महान संस्थापक सदस्यों नेताओं और करोड़ों कार्यकर्ताओं को नमन करता हूँ जिनके अमूल्यत्याग, प्रेरणादाई नेतृत्व और कठिन परिश्रम से आज भाजपा को न सिर्फ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव प्राप्त है बल्कि यह भारतीय संस्कृति, सर्व समावेशी सामाजिक चेतना, राष्ट्रवाद और विकासोन्मुखी राजनीति का पर्याय बन चुकी है। आज घर पर पार्टी ध्वज लगा, पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस पर श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एव श्रद्धेय डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बनाये आदर्शों पर चलने का व्रत लिया।