संतकबीरनगर। खलीलाबाद शहर के समाजसेवी/व्यापारी नेता श्रवण कुमार अग्रहरि ने बृहस्पतिवार को भाजपा के 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर विशाल मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। इस मोटरसाइकिल जुलूस में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में व्यापारियों व विभिन्न संगठनों के लोगों ने भाग लिया। हजारों मोटसाइकिलों के साथ जब यह जत्था जिला मुख्यालय के विभिन्न मार्गों से निकला तो लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद से भाजपा अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार व भाजपा नेता श्रवण अग्रहरि के नेतृत्व में सुगर मिल चौराहे से निकाला गया यह मोटरसाइकिल जुलूस भारतीय जनता पार्टी के नारों को गुंजायमान करते हुए निकला। इस दौरान मुस्लिम समर्थकों ने उनके काफिले पर जमकर पुष्प वर्षा की। रोड शो निकाल कर अपना दमखम दिखाने वाले बीजेपी नेता व नगर पालिका के प्रबल दावेदारी कर रहे श्रवण अग्रहरि ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना इस उददेश्य से की गयी थी कि कांग्रेस के द्वारा चलाई जा रही हिन्दू विरोधी नीतियों के खिलाफ की गयी थी।
आपको बता दें कि यह मोटरसाइकिल जुलूस डीजे, गाजे बाजे की धुन पर जय श्रीराम व भारतीय जनता पार्टी का जय घोष करते हुए सुगर मिल चौराहे से जूनियर हाईस्कूल, बैंक चौराहा, गोलाबाजार, मुखलिसपुर चौराहा, भिटवा, मां समय जी चौक, भेली मंडी, बरदहिया बाजार, डीघा बाईपास, शिवाय होटल, मेंहदावल बाईपास, अंसार टोला, मां समय जी चौक, मुखलिसपुर ओवर ब्रिज, घोरखल तिराहा, विधियानी, स्टेशन पुरवा, तितौवा रेलवे क्रासिंग, सुगर मिल चौराहा होते हुए सुगर मिल के गेट पर आकर समाप्त हुआ। जुलूस का लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। जुलूस में प्रमुख रूप से अमित जैन, विनीत चढढा, पवन जायसवाल, शिवाजी गुप्ता, हरीलाल गुप्ता, प्रिन्स वर्मा, रामकुमार वर्मा, विपिन जायसवाल, जुग्गी लाल, शिवकुमार यादव, लक्की सिंह, परमिंदर सिंह सहित भारी संख्या में व्यापारी शामिल रहे।