संतकबीरनगर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, शान्तिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) संदीप कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत कुमार की उपस्थिति में जिला कृषि अधिकारी पी.सी. विश्वकर्मा एवं सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग मोतीराम द्वारा 23 निर्वाचन अधिकारी रिजर्व सहित एवं 36 सहायक निर्वाचन अधिकारियों रिजर्व सहित का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार, में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक सम्पन्न कराया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से गत 09, अप्रैल, 2023 को अधिसूचना जारी कर दिया गया है। जिसमें जनपद स्तर से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0), संत कबीर नगर द्वारा कुल 08 नगरीय निकायों (01 नगर पालिका परिषद एवं 07 नगर पंचायतों) मे निर्वाचन हेतु आगामी 16, अप्रैल, 2023 को सूचना जारी किया जायेगा तथा सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने स्तर से आगामी 17, अप्रैल, 2023 को सूचना जारी किया जायेगा। निर्वाचन अधिकारी द्वारा सूचना जारी किये जाने के आगामी 17, अप्रैल, 2023 से नामांकन पत्रों की बिक्री एवं प्राप्ति का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। जनपद में समस्त नगरीय निकायों की नामांकन प्रक्रिया तहसील मुख्यालय पर सम्पन्न करायी जायेगी। अपर जिला मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) द्वारा समस्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये नामांकन प्रक्रिया के बारे मे जानकारी दी गयी। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समस्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों को आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन में प्रत्याशियों के नामांकन पत्र प्राप्त करने, उनकी जांच करने तथा प्रतीक चिन्ह आवंटित करने के सम्बन्ध में आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुये नामांकन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।