ढेड़ दशक से खलीलाबाद शहर में लगातार जनसेवा का आधार बनाकर बीजेपी से चेयरमैन पद का श्रवण ने मांगा है टिकट
रिपोर्ट -कुलदीप मिश्र
संतकबीरनगर– “मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है”।
उपरोक्त पंक्तियों को सही मायने में चरित्रार्थ कर रहे है सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्रवण कुमार अग्रहरि जो अपनी टीम के साथ पिछले ढेड़ दशक से लगातार समाज सेवा में जुटे हैं। खलीलाबाद शहर के विद्या नगर निवासी बीजेपी से नगर पालिका खलीलाबाद से चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार श्रवण अग्रहरि लॉ की पढ़ाई करने के बाद वकालत पेशे के साथ जनसेवा व सामाजिक कार्य को अपने जीवन का लक्ष्य मानते हुए खलीलाबाद शहर और शहरवासियों की भलाई के लिए लंबे समय सेवाभाव की भावना के साथ चलने वाले श्रवण अग्रहरि के जनसेवा से प्रभावित होकर तमाम संस्थाएं व व्यापारी एवं बड़ी संख्या में युवा उनसे जुड़ते गये। सामाजिक कार्यो, जन समस्याओं को लेकर जुझारू आन्दोलन और उनके कडे़ संघर्ष को देखकर समाज सेवा के प्रति लोगों का नजरिया बदलने के साथ- साथ बड़ी संख्या में शहरवासी भी उनकी अगुआई में समाज सेवा के प्रति जागरूक हुए। जरूरतमंदों की सहायता के लिए व खलीलाबाद शहर को बदसूरत होने से बचाने के लिए श्रवण ने लम्बे समय तक संघर्ष किया। फिर चाहे वो मुखलिसपुर ओवर ब्रिज का मामला रहा हो या अंडर पास का मामला रहा हो। श्रवण उस समय व्यापक जन चर्चा में आये जब उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम विभाग द्वारा खलीलाबाद मुखलिसपुर रेलवे क्राँसिग पर उपरगामी ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु बनाये के जन विरोधी नक्शे के संबंध में शरहवासियों, स्थानीय नागरिकों, व्यापरिक संगठनों, बुद्धजिवियों से विचार विमर्श कर शहर की सूरत व व्यापारियों के व्यापार को चौपट करने पर जुटे सेतु निर्माण निगम के कार्य के विरोध में श्रवण अग्रहरि ने शहर बचाओं ,व्यापार बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले जिले से लेकर उत्तर प्रदेश शासन व सरकार तक व्यापक पैमाने पर लिखा पढ़ी किये। जुझारु आन्दोलन के साथ विभाग के प्रस्तावित नक्शे को निरस्त करने की मांग करते हुए स्वयं नक्शा बनाकर विभाग को दिए। जहाँ विभाग ने उनके नक्शे के हिसाब से ओवरब्रिज का निर्माण कराया, अगर इस मामले में श्रवण अग्रहरि लड़ाई नहीं लड़ते तो शहर बदसूरत व व्यापार चौपट हो जाता।
श्रवण अग्रहरि ने अपने कला और कौशल, कलम एंव व्यापारियों के ताकत के बदौलत उस वक्त सेतु विभाग की मंशा पर पानी फेर कर बड़ी सफलता हासिल की थी। अंततः विभाग को एप्रोच छोड़ ओवर ब्रिज को आरसीसी पावे पर खड़ा करना पड़ा था। श्रवण अग्रहरि यही नही रुके वह कबीर हयूनेन एण्ड कल्चर सोसाइटी की तरफ से माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जनहित याचिका दाखिल कर शहर व व्यापारियों के व्यापार को बचाने का ऐतिहासिक कार्य किया। श्रवण अग्रहरि मोदी जी के कार्यों व योजनाओं से खासे प्रभावित है वे स्वच्छता के भी मिशाल है समय समय पर शहर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा का अपने टीम के साथ साफ सफाई धुलाई रंगाई का कार्य करते रहते हैं। सड़कों की सफाई एवं पर्यावरण सहित अन्य विषयों पर पिछले डेढ़ दशक से निरन्तर जागरूकता का कार्यक्रम चलाने वाले श्रवण अग्रहरी स्थानीय व क्षेत्रीय समस्याओं के प्रति समय समय पर अधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराना, गरीब बच्चों को शिक्षा व शिक्षा के साधन मुहैया कराना, पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान व कोरोना आपदा काल में जरूरतमंद लोगों की सहायता करना सहित अन्य कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराते रहे हैं। वहीं वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी व्यावसायिक संस्थाओं के साथ मिलकर श्रवण ने लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट व अन्य प्रकार से सहायता की। श्रवण अग्रहरि का नाम शहर के प्रमुख समाजसेवियों में गिना जाता है वे समाजसेवा के काम में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। मंदिर, धर्मशाला में आयोजित सार्वजनिक कार्यों में भरपूर समय देकर लोगों की मदद करने के साथ गरीब तबके की भलाई के काम में भी अपनी हिस्सेदारी दे रहे है। समाजसेवा के क्षेत्र में इसी कमी को वे अपने स्तर पर पूरा करने का प्रयास करते रहते हैं। समाजसेवा को लेकर उनका मानना है कि समाजसेवा का काम बृहद स्तर पर करने के बजाए छोटे स्तर पर यदि जरूरतमंद की सेवा की जाए, तो उससे निश्चित ही संतुष्टि मिलती है। यहां पर गरीब बच्चों की शिक्षा, बेटी बचाओ आंदोलन और शहर स्तर में स्वच्छता अभियान पर अच्छी पहल देने के चलते इस सामाजिक कार्यकर्ता ने अपनी अलग पहचान कायम कर ली है। श्रवण अग्रहरि का कहना है कि समाजसेवा के कार्यो का प्रचार प्रसार करने के बजाए वे गोपनीय ढंग से अपना अभियान का संचालन करना अधिक पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए परिवार में सभी के साथ विचार विमर्श कर निर्णय लेना सबसे महत्वपूर्ण कड़ी रहती है। उन्होंने कहा मैं नगर पालिका खलीलाबाद क्षेत्र में ढेड दशक से सक्रिय हूँ, भारतीय जनता पार्टी ने अगर हमें टिकट दिया तो निश्चित तौर पर जनता जनार्दन के आशीर्वाद से ऐतिहासिक मतों से मेरी विजयी होगी और खलीलाबाद शहर को जापान के सुंदर शहर की तरह विकसित कराऊगाँ। श्रवण अग्रहरी पार्टी के हर कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते चले आ रहे हैं। सोमवार को प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश के स्वागत में में अपनी टीम के साथ पहुँच कर मजबूत दावेदारी पेशकर अपने ताकत का एहसास कराया है।