संत कबीर नगर जिले के जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत हीरालाल रामनिवास पीजी कालेज खलीलाबाद व पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलीलाबाद का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, पर्याप्त साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। अधिकारीद्वय द्वारा एचआरपीजी कालेज में स्ट्रांग रुम की जांच कर मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरा से कवर करने के निर्देश दिए गये।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नगर निकाय चुनाव से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों के प्रत्येक बूथों पर मूलभूत सुविधाएं बैरिकेडिंग, बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें, तथा हर बूथ पर जाकर संबंधित अधिकारी अनिवार्य रूप से विजिट करें। उन्होंने निर्देशित किया कि अगर किसी प्रकार की समस्या है तो समय रहते हुए समस्या को ठीक कर लिया जाए। उन्होंने नगर निकाय निर्वाचन से संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने चुनाव ड्यूटी एवं उत्तरदायित्व के अनुसार पूरी निष्ठा एवं लगन से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी खलीलाबाद रमेश चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र सहित अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।