UPPSC परीक्षा में 31 वीं रैंक पाकर नायब तहसीलदार बने है रत्नेश यादव……
संतकबीरनगर – जिले के नोकता गांव निवासी रत्नेश यादव की सफलता पर पूर्व विधायक जय चौबे ने उन्हे बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पेशे से रिटायर्ड कर्मी राम कृपाल के बेटे रत्नेश की सफलता की सूचना युवा सपा नेता रामा यादव के द्वारा सूचना मिलने पर नोकता गांव पहुंचे पूर्व विधायक जय चौबे ने UPPSC में चयनित रत्नेश यादव को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में हर व्यक्ति सफलता हासिल करना चाहता है।सफलता के मापदंड और लक्ष्य सबके लिए अलग-अलग होते हैं और इसे प्राप्त करने के रास्ते भी अलग-अलग होते हैं। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप सफलता प्राप्त करने के लिए कौन से तरीके को अपनाते हैं। आज जब रत्नेश को यह सफलता मिली है तो ये निश्चित तौर पर इलाके के लिए पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। आज रत्नेश की सफलता युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नही। वर्तमान समय के युवाओं को रत्नेश यादव से सीख लेनी चाहिए। पूर्व विधायक ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नही होता, परीक्षा में सफल होना हो अथवा जीवन की परीक्षा में पास होना हो दोनो में धैर्य की और लगन की आवश्यकता होती है। रत्नेश ने धैर्य और संयम का परिचय देते हुए पूरे मनोयोग के साथ पढ़ाई की और सफलता हासिल कर माता पिता तथा जिले का नाम रोशन किया। पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि किसी भी काम को सफलतापूर्वक करने के लिए मेहनत, ईमानदारी, लगन और दृण निश्चय का होना बहुत जरूरी होता है