यूपी की सियासत में मजबूती के साथ पांव पसारने की कवायद में जुटा अपना दल एस इन दिनों संगठन की समीक्षा करवा रहा है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर गोरखपुर और बस्ती मंडलों के प्रभारी और सह प्रभारी बनाए गए जिम्मेदार लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर जिलों में पार्टी की स्थिति की समीक्षा कर रहें है। समीक्षा के बाद सही रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को भेजने के बाद ये माना जा रहा है कि आगामी दिनों में कई जिलों के संगठन में फेरबदल देखने को मिलेंगे। इस बात के संकेत स्वयं प्रभारी डॉक्टर यमुना प्रसाद सरोज ने दिया है। समीक्षा के इसी क्रम में प्रभारी पूर्व विधायक डॉक्टर यमुना प्रसाद सरोज और सह प्रभारी तथा व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने संतकबीरनगर और गोरखपुर जिले की समीक्षा बैठक की। दोनो जिलों में समीक्षा के लिए पहुंचे प्रभारी और सह प्रभारी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी हित में किए गए पदाधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन किया, साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के पहले दोनो जिम्मेदारों ने महानपुरूषों और पार्टी के संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी को नमन किया। संत कबीर नगर में आयोजित समीक्षा बैठक में पहुंचे दोनो पदाधिकारियों का जिलाध्यक्ष रोहित पटेल की अगुआई में जोरदार स्वागत हुआ वहीं गोरखपुर के एक निजी होटल में आयोजित समीक्षा बैठक में समीक्षा के लिए पहुंचे प्रभारी और सह प्रभारी का पार्टी जिलाध्यक्ष उदय भान सिंह के नेतृत्व में स्वागत हुआ। नगर निकाय चुनाव में पार्टी की क्या स्थिति है? पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी या नही? आदि को लेकर जब मीडिया ने बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल एस के नेता पूर्व विधायक व समीक्षा प्रभारी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही फैसला लेगा। रही बात नगर निकाय चुनाव में पार्टी की भागीदारी की तो जैसा शीर्ष नेतृत्व निर्देश देगा वैसा पालन किया जाएगा। समीक्षा बैठक को लेकर प्रभारी और सह प्रभारी ने बताया कि मौजूदा समय में अपना दल एस यूपी का तीसरा सबसे बड़ा राजनैतिक दल है। पार्टी की स्थिति विभिन्न जिलों में कैसी है इस बात की जानकारी समीक्षा बैठक के जरिए ली जा रही है जिसकी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को जल्द ही भेज दी जाएगी। समीक्षा रिपोर्ट के संबंध में पार्टी हाई कमान का जो भी निर्देश होगा उसका अनुपालन कराया जाएगा।