संतकबीरनगर। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अटल इन्नोवेशन मिशन नीति आयोग भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में 14 अप्रैल को अटल टिंकरिंग लैब हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर में कम्युनिटी डे के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी के लिए इनोवेशन के समान अवसर था। इस प्रोग्राम में 15 विद्यालयों के 150 छात्र छात्राओं ने एक्सप्लोर 3डी किट, पेपर सर्किट, पेपर ब्रिज, फ्लावर कलरिंग, ब्रेडबोर्ड एक्टिविटीज, बैलून ट्रेन, म्यूजिकल चेयर एवं मॉडल शोकेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जीजीआईसी बघौली एवं जीआईसी बनौली की प्रधानाचार्य श्रीमती निशा यादव ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती निशा यादव ने कहा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जैसे महान पुरुष से प्रेरणा लेकर हमें समाज के प्रत्येक वर्ग जो किसी भी अवसर में पीछे हैं उन्हें समान अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम का संचालन अटल टिंकरिंग लैब के प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर चिंतक जोखू प्रसाद ने समस्त छात्र-छात्राओं को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय से अवगत कराया तथा उन से प्रेरित होकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी निर्धारित कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का अवलोकन हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह द्वारा किया गया तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को पेन, कलर किट, पेंसिल किट, चॉकलेट इत्यादि देकर प्रोत्साहित किया। एक्सप्लोर 3डी वर्ल्ड में अटल टिंकरिंग लैब के रोहन कश्यप, प्रियांशु वर्मा एवं सर्वदानंद त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं एवं अतिथि शिक्षको को अनेक प्रकार के समान बनाकरके दिखाया। पेपर सर्किट एक्टिविटी में जय पांडेय एवं प्रियांशु दुबे की टीम प्रथम अंशिका मद्धेशिया गोविंद चौरसिया की टीम द्वितीय एवं आशीष श्रीवास्तव एवं कार्तिकेय राय की टीम चतुर्थ तथा अंशुमान जिज्ञासु की टीम तृतीय पुरस्कार प्राप्त की। पेपर ब्रिज एक्टिविटी में सलोनी गोंड एवं अंजलि नागवंशी की टीम को द्वितीय स्थान तथा अंजलि एवं शिखा सिंह की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बैलून इंजन एक्टिविटी में ओजस सिंह की टीम प्रथम, आयांश सिंह की टीम द्वितीय तथा नीतू वर्मा की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ड्राइंग कंपटीशन में अपेक्षा श्रीवास्तव को प्रथम स्थान कार्तिकेय राय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। ब्रेड बोर्ड एक्टिविटी में सानिया जावेद एवं तबस्सुम शेख की टीम को प्रथम स्थान दिव्यांश एवं बृजेश की टीम को द्वितीय स्थान ज्योति जयसवाल एवं अंजलि की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। म्यूजिकल चेयर गेम में ऋषिका को प्रथम स्थान, अफजल को द्वितीय स्थान अपेक्षा श्रीवास्तव को तृतीय स्थान तथा ओजस सिंह को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ0 दिवाकर शुक्ला, रवि प्रकाश श्रीवास्तव एवं मुकेश कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुकेश कुमार ने कहा की छात्र छात्राओं को थॉमस अल्वा एडिसन से प्रेरणा लेकर लगातार इनोवेशन की गतिविधियों में सम्मिलित रहना चाहिए। कार्यक्रम में अटल टिंकरिंग लैब के छात्र रोहन कश्यप, प्रियांशु वर्मा, अंकित गुप्ता, सर्वदानंद त्रिपाठी, अजय कुमार, अविनाश कुमार एवं खुशी कश्यप ने अलग-अलग एक्टिविटीज का प्रभार सुचारु रूप से संचालित करते हुए कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित किया। इस कार्यक्रम में हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज, जीजीआईसी खलीलाबाद, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, सेंट थॉमस स्कूल, ब्लूमिंग बड्स, गंगा प्रसाद मेमोरियल अकैडमी, खलीलाबाद पब्लिक स्कूल, खलीलाबाद मांटेसरी स्कूल, खलीलाबाद शिक्षा निकेतन, नवल्स नेशनल अकैडमी, ऋषि कुल विद्यापीठ, एसपीएस विद्यालय, सूर्य इंटरनेशनल स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर योगेंद्र सिंह, राधेश्याम मिश्र, शफीक अहमद, अखिलेश भारती, दिवाकर शुक्ला, अरुण पांडेय, अमरेश पांडेय, मदनलाल, अनिल कुमार, विनोद गुप्त, लालमन प्रसाद सहित विद्यालय के अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे