संतकबीरनगर। अग्निशमन सेवा केंद्र पर क्षेत्राधिकारी अग्निशमन केशवनाथ की उपस्थिति मे अग्नि शमन स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। विदित हो कि आज ही के दिन 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर मालवाहक जलयान पर अकस्मात भीषण आग लग गयी थी, जिसमें कर्तव्य के दौरान 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गये थे, इन शहीदों को श्रद्धाजलि अर्पित करने व अग्नि से बचाव के उपाय बताने के लिए देशभर में यह दिवस मनाया जाता है। क्षेत्राधिकारी सहित सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्माचारीगणों ने शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर आज दिनांक 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा। इसी क्रम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में अग्निशमन कर्मियों द्वारा फायर स्टेशन से नगर क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानो पर अग्निकांड से बचाव हेतु जागरुकता रैली निकाली गई व अग्निसुरक्षा से संबंधित पम्पलेट वितरित कर जनता को जागरूक किया गया।