संतकबीरनगर। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा खलीलाबाद में वैशाखी का पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया प्रातः से पाठ साहिब की समाप्ति कीर्तन दरबार में बीबी बलवंत कौर और ज्ञानी जोगिंदर सिंह द्वारा अपने शब्द खालसा तेरो रूप है खास खालसा में हौ करूं निवास सुना कर वातावरण भक्तिमय कर दिया। तदोपरांत अरदास के बाद गुरु का अटूट लंगर देर शाम तक चलता रहा। गुरुद्वारा की अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल 1699 ईस्वी में सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने खालसा पंथ की स्थापना की थी और 5 प्यारे तैयार कर उनको केस सजाकर आतताइयो से लड़ने के लिए गुरु मंत्र दिया। 5 प्यारे भाई दया सिंह, भाई धर्म सिंह, भाई मोहकम सिंह, भाई साहिब सिंह और भाई हिम्मत सिंह को केस कड़ा कंघा कच्छ और कृपाण धारण कराया आज का दिन सिक्ख समाज के लोग खालसा साजना दिवस के रूप में मनाते हैं। कार्यक्रम में सरदार हरभजन सिंह, मनजीत सिंह, जसवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, सतविंदर पाल सिंह, जसपाल सिंह, गुरभेज सिंह, मनमोहन सिंह, गुरमीत सिंह, देवेंद्र सिंह, परमजीत कौर, रविंदर कौर, कमलजीत कौर, चरणजीत कौर आदि सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।