●बाबा साहेब के विचार सर्वसमाज के लिए अनुकरणीय- मयंक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संत कबीर नगर द्वारा सभी नगर इकाइयों में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस क्रम में ख़लीलाबाद नगर इकाई द्वारा ही.रा.पी.जी.कालेज के मुख्य द्वार पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की चित्र पर माल्यार्पण एवम पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया। इसके पश्चात अभिनंदन कोचिंग क्लासेज में संगोष्ठी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर उपस्थित प्रान्त सहमंत्री मयंक राय ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों में सामाजिक समरसता का जो झलक दिखाई देता है वह अन्यत्र कही और देखने को नही मिलता। बाबा साहेब ने नारी अस्मिता, गरीब किसान मजदूर एवम समाज के निम्न तबके के उत्थान के लिए सदैव संघर्ष करते रहे। वे सर्व समाज के लिए अनुकरणीय है। बाबा साहब सामाजिक समरसता के महानायक थे। उनसे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
बाबा साहब के विचारों में सर्व समाज को लेकर चलने की क्षमता थी। वे सम्पूर्ण जनमानस के लिए अनुकरणीय है। बाबा साहब समाज मे फैले सामाजिक भेद भाव एवम अस्पृश्यता के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। वे सामाजिक एकता के अग्रदूत रहे। इसके साथ ही मेहदावल, बखिरा, मगहर हरिहरपुर धनघटा आदि नगरों में माल्यार्पण, संगोष्ठी, सहभोज आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिला संगठन मंत्री संदीप स्वरूप ने कहा कि समरस समाज ही राष्ट्र के पुनर्निर्माण की परिकल्पना का आधार है और समरसता के भाव बाबा साहब के विचारों में स्पष्ठ परिलक्षित होता है। नगर मंत्री कृपाचार्य पाण्डेय ने कहा कि बाबा साहब के विचार हम सबके लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे।
कार्यक्रम में आकाश गौरव जी,रविशंकर सिंह,शुभम राय,शुभम तिवारी, अरविन्द चौधरी, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, सौरभ श्रीवास्तव,सूरज,राज साहनी आनंद प्रजापति, सौरभ श्रीवास्तव, अभिषेक गौड़, आदि लोग उपस्थित रहे।