भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा कैलाश मानसरोवर मुक्ति महा संकल्प यात्रा हेतु दिनांक 14 अप्रैल को रात्रि 9:00 गूगल मीट पर केंद्रीय संयोजक श्री हेमेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महामंत्री श्री विजय मान जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरविंद केशरी जी, राष्ट्रीय महामंत्री एवं यात्रा के संयोजक श्री रामकुमार सिंह, राष्ट्रीय मंत्री एवं यात्रा के सह संयोजक श्री संदीप रसम त्यागी जी, राष्ट्रीय महामंत्री लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीनिवास जी, राष्ट्रीय महामंत्री प्रो. बी. आर. कुकरेती जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती राजो मालवीया जी, राष्ट्रीय महामंत्री डा यज्ञा जोशी जी, राष्ट्रीय महामंत्री महिला विभाग डा रूक्मेश चौहान, कानपुर जिलाध्यक्ष श्रीमती हेमा मोहिनी श्रीवास्तव जी, राष्ट्रीय महामंत्री महिला विभाग ऋतु जायसवाल जी, श्रीमती लता दीदी भोपाल से, लखनऊ से श्री हिमांशु सिंह, श्री मुकेश कुमार तिवारी, डा कल्पना सिंह, दिल्ली से प्रमिला दीदी, मथुरा से मोनिका भटनागर, , उन्नाव से श्री दुर्गा जी, गोरक्ष प्रांत से श्री कांत मणि त्रिपाठी जी, झांसी से श्री राजीव झा जी, सहारनपुर से राघवेन्द्र जी, मथुरा से विनीता शर्मा जी, आगरा से श्री नारायन सिंह जी, सहित अन्यान्य एक सौ लोगों ने बैठक में प्रतिभाग किया, तथा राष्ट्रीय स्तर पर इस यात्रा को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई तथा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सबसे भरपूर आग्रह किया गया। यात्रा माननीय मुख्य मंत्री जी से मिलकर 18 मई को श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर से प्रारंभ करने की अनुमति ली जाएगी।
यात्रा का प्रारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी जो श्री गुरु गोरखनाथ के प्रमुख तथा नाथ संप्रदाय के अगुआ हैं, और प्रदेश के मुखिया हैं के कर कमलों द्वारा ध्वज प्रदान कर प्रारंभ किया जाएगा तथा समापन उत्तराखण्ड के मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी
द्वारा देहरादून में यात्रा का स्वागत कर किया जाएगा।
भगवान कैलाश मानसरोवर के मुक्ति हेतु यात्रा.. श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर संत कबीर नगर, बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, आगरा, मथुरा, वृंदावन, होते हुए दिल्ली तथा दिल्ली से गाजियाबाद/गजप्रस्थ, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, होते हुए देहरादून तक जाएगी।
रास्ते में पढ़ने वाले जिलों में सभी जिले के पदाधिकारी तथा उनके सहयोगी-संबंधी यात्रा का स्वागत करेंगे, यात्रा का स्वागत भाषण एवं पुष्प वर्षा तथा रथ में बने सेल्फी प्वाइंट पर लोग अपने फोटो बनाएंगे और यात्रा चलती रहेगी। यात्रा पूरे देश में हिंदुत्व जगाने का तथा दुष्ट चीन के कब्जे से भगवान शंकर के मूल गांव कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराने में सहयोग करेगा।
यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले शिवालयों में संकल्प (हे भोलेनाथ, अपने मूलस्थान कैलाश मानसरोवर को दुष्ट चीन के चंगुल से मुक्त कराइए मुक्त कराइए मुक्त कराइए) भी कराया जायेगा।
बैठक की जानकारी भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प यात्रा के संयोजक श्री राम कुमार सिंह एवं यात्रा के सह संयोजक श्री संदीप रसम त्यागी जी ने दिया।