संत कबीर नगर
मेहदावल विकासखंड के डुमरिया बाबू स्थित तालाब के पट्टे का मामला डुमरिया बाबू में स्थित सरकारी तालाब जिसका पट्टा मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड धरमपुर पैता विकासखंड मेहदावल जनपद संत कबीर नगर को 18:06 22 को मेहदावल तहसील से आवंटित किया गया था तालाब की मालगुजारी धनराशि संचालक मंडल द्वारा प्रस्तावित नामीत सदस्य श्रीमती
हौशीला देवी द्वारा 18:10 22 को तहसील में जमा करा दिया गया था एसपी संतकबीरनगर को दिए गए शिकायती पत्र में हो शीला देवी पत्नी लाल बहादुर ने कहा कि लगान जमा करने के उपरांत जब हम हमारे लोग मछली निकालने के लिए तालाब पर पहुंचे तो वहां पहले से ही कुछ दबंग किस्म के लोग दुर्गा पुत्र अयोध्या रविंदर सिंह उर्फ बब्बू सिंह मनोज पुत्र जुगल किशोर अयोध्या के नेतृत्व में 20 लोग का शिकार कर रहे थे शिकार से रोकने पर हो सभी लोग एकजुट होकर मारने पीटने की धमकी देने लगे तब से लेकर आज तक लगातार जबरन यह लोग हमारे तालाब से मछली मार कर उठा ले जा रहे हैं और प्रशासन नारो हमें कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है तालाब में मौजूद मेरा नाव और जाल भी दबंग लोग उठा ले गए उक्त तिथि से लेकर आज तक मैं अधिकारियों के चक्कर लगा रही हूं परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है अगर ऐसा ही चलता रहा तो मुझे आत्मदाह पर मजबूर होना पड़ेगा इस संबंध में चौकी इंचार्ज नौलखा से पूछने पर बताया गया कि संत कबीर नगर के एरिया में पढ़ने वाला ताल सूख चुका है जहां पानी है वह गोरखपुर के हिस्से में पड़ता है उस हलके के लेखपाल से पूछने पर बताया गया कि संतकबीरनगर और गोरखपुर दोनों हिस्से में पर्याप्त मात्रा में पानी मौजूद है
इस संबंध में थाना अध्यक्ष मेहदावल ने कहा कि जिला मत्स्य अधिकारी से आर्डर करवा कर लाइए कार्रवाई की जाएगी जिला मत्स्य अधिकारी से पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरी अभी तबीयत खराब है सुबह बात होगी