संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्तरुप से रविवार को आगामी त्यौहार ईद व उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव-2023 को शांन्ति एवं सकुशल संम्पन्न कराये जाने व चुस्त-दुरुस्त कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत कोतवाली खलीलाबाद से बरदहिया बाजार चौकी तक मय पुलिस बल के पैदल गश्त किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से आदर्श आचार संहिता के पालन की अपील की गई व जगह-जगह रुककर आम जनता से बातचीत की गई तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश दिया गया साथ ही चुनाव/त्यौहार में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी। मार्च के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में रविवार को जनपद में चुस्त-दुरुस्त कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना/चौकी/हल्का प्रभारियों द्वारा मय पुलिस बल द्वारा अपने-अपने सर्किल/थाना/चौकी क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए प्रमुख मार्गाे, चौराहों, बाजारों, मिश्रित आबादी वाले स्थानों आदि पर भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से आदर्श आचार संहिता के पालन की अपील की गई साथ ही जनपद में शांति व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गयी। मार्च के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया गया कि जनपद में पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।