संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत सोमवार से जनपद संतकबीरनगर में शुरु हो रही नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद के तीनों तहसीलों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए 03 क्षेत्राधिकारी, 06 निरीक्षक, 38 उपनिरीक्षक, 122 मुख्य आरक्षी/आरक्षी व 31 महिला आरक्षियों को लगाया गया है। यदि किसी के भी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास किया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। तहसील खलीलाबाद की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी यातायात केशवनाथ को बनाया गया है, आउटर कार्डन का प्रभारी निरीक्षक अपराध के0डी0 सिंह व इनर कार्डन का प्रभारी निरीक्षक अपराध भगवान सिंह को बनाया गया है, साथ ही तहसील खलीलाबाद पर 18 उपनिरीक्षक, 56 मुख्य आरक्षी/आरक्षी व 17 महिला आरक्षियों सहित कुल 94 पुलिस अधिकारी/कर्मियों की ड्यूटियां लगायी गयी हैं। तहसील मेहदावल की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी मेहदावल अंबरीश सिंह भदौरिया को बनाया गया है, आउटर कार्डन का प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल व इनर कार्डन का प्रभारी निरीक्षक अपराध धर्मसिंहवा धर्मेनद्र सिंह को बनाया गया है, साथ ही तहसील मेहदावल पर 10 उपनिरीक्षक, 30 मुख्य आरक्षी/आरक्षी व 08 महिला आरक्षियों सहित कुल 51 पुलिस अधिकारी/कर्मियों की ड्यूटियां लगायी गयी हैं। तहसील धनघटा की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह को बनाया गया है, आउटर कार्डन का प्रभारी निरीक्षक अपराध विजय नारायण प्रसाद व इनर कार्डन का प्रभारी निरीक्षक अपराध धनघटा जुबेर अली को बनाया गया है, साथ ही तहसील मेहदावल पर 10 उपनिरीक्षक, 36 मुख्य आरक्षी/आरक्षी व 06 महिला आरक्षियों सहित कुल 55 पुलिस अधिकारी/कर्मियों की ड्यूटियां लगायी गयी हैं। साथ ही जनपद स्तर पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 12 क्यूआरटी टीमों का गठन किया गया है, जिसमें 88 पुलिस अधिकारी / कर्मियों को ड्यूटियां लगायी गयी हैं।