संतकबीरनगर– ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से असमय काल के गाल में चले गए सेना के जवान का आज सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ।जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के गोसाईपुर में सेना के पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद जहां परिवार का रो रो कर बुरा हाल था वहीं स्थानीय लोग भी अपने क्षेत्र के होनहार बेटे की आकस्मिक निधन पर गमजदा थे। सैनिक व्यास यादव की मौत की सूचना पर गोसाइपुर गांव में सपा का एक प्रतिनिधि मंडल भी पहुंचा था जिसमे पूर्व सदर विधायक जय चौबे, जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम, वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव और अन्य शामिल थे। सेना के जवान व्यास यादव के निधन पर परिवार समेत स्थानीय लोगों को ये संदेह था कि उनकी मौत हार्ट अटैक से नही बल्कि आतंकी हमले के कारण हुई थी, शव को तिरंगे में लपेट कर सेना के जो जवान उन्हे घर लाए थे उन्ही से परिजन सवाल पर सवाल पूछें जा रहे थे। पूछताछ के दौरान जब बात थोड़ी बिगड़ने लगी तब आगे आकर पूर्व विधायक जय चौबे ने सैन्य अफसर से टेलीफोनिक वार्ता की। टेलीफोन पर सैन्य अफसर ने पूर्व विधायक जय चौबे को जो जानकारी दी उसके मुताबिक सैनिक व्यास यादव की मौत गोली लगने अथवा किसी आतंकी हमले में हुई मौत नही बल्कि हृदय गति रुकने से हुई थी जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी साफ साफ आया है। इस बात को पूर्व विधायक ने जब परिजनों को बताया तब जाकर सब लोग शांत हुए। इस दौरान रोते बिलखते परिजनों को पूर्व विधायक ने सांत्वना देते हुए उनका ढांढस बंधाया और उनके सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहने की बात कही। पूर्व विधायक जय चौबे ने सैनिक व्यास यादव के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि दिवंगत व्यास यादव एक निडर और निर्भीक सेना के जवान थे जो बार्डर पर देश की रक्षा करते चले आ रहे थे, नियति की मार ने एक होनहार और हम सबके चहेते को इस दुनियां से असमय ही उठा लिया, व्यास का निधन बेहद कष्टप्रद है, किंतु ईश्वरीय विधान को कोई टाल नहीं सकता, ईश्वर व्यास जी की आत्मा को शांति दे। इस दौरान पूर्व विधायक समेत सभी सपाइयों और स्थानीय लोगों ने दिवंगत सैनिक को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के साथ उनकी शव यात्रा में शामिल हुए। मृतक सैनिक व्यास यादव का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के बिडहल घाट पर हुआ।आपको बता दें कि दिवंगत व्यास यादव अंबाला में तैनात थे।