संतकबीरनगर जिले में कल यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे जहां वो खलीलाबाद के जूनियर हाईस्कूल में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि सीएम योगी का उड़न खटोला सबसे पहले पुलिस लाइन में उतरेगा जहां से वो भारी सुरक्षा के बीच कार द्वारा जूनियर हाईस्कूल में पहुंचेंगे। जहां पर सीएम योगी नगर निकाय प्रत्याशियों को जीत दिलाने की जनता से अपील करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन काफी एलर्ट दिखा, पुलिस लाइन से लेकर जो सड़क कार्यक्रम स्थल तक जाती है उस सड़क में जगह जगह बने गड्ढों को प्रशासन ने रातों रात सही कराया ताकि सीएम की डांट से बचा जा सके। सीएम आगमन की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मंडलायुक्त, आईजी ने डीएम एसपी आदि स्थानीय अफसरों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उच्चाधिकारियों ने स्थानीय अफसरों को हर तरफ से चौकन्ना रहते हुए सभी व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए निर्देशित किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भाजपाइयों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव, प्रभारी समीर सिंह, निवर्तमान चेयरमैन व बीजेपी प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा समेत बीजेपी पदाधिकारियों ने तैयारियों को जायजा लेते हुए इवेंट आर्गनाइजर को जरूरी निर्देश दिए। सीएम आगमन कार्यक्रम को लेकर प्रभारी समीर सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए आदरणीय योगी जी कल जनता से अपील करेंगे। वहीं बीजेपी प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि सीएम आगमन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, कल हमारे आदरणीय यशस्वी मुख्यमंत्री जी श्री योगी आदित्यनाथ जी खलीलाबाद आ रहें हैं जिनका हम भाजपा कार्यकर्ता भव्य और ऐतिहासिक स्वागत करेंगे। बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव में खुद की जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि नगर क्षेत्र के विकास के लिए मैंने कोशिश की, तमाम नई सड़को का निर्माण कराया, हर गली में इंटरलॉकिंग सड़क बनवाई, लोगों को शुद्ध पानी मिल सके इस लिए जगह जगह आरो मशीन लगवाया, मेरे कार्यकाल में तमाम विकास कार्य हुए। कोरोना काल में मैंने लोगों की सेवा की जिसे देख जनता उन्हे सेवा करने का दुबारा मौका देने जा रही है। प्रतिद्वंदी पार्टी समाजवादी और उसके प्रत्याशी को लेकर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जो पार्टी अपनी प्रत्याशिता नही तय कर पाई उसका भला जनता क्या भाग्य तय करेगी। जनता भाजपा के साथ है और निश्चित तौर पर ये जनता खलीलाबाद में कमल खिलाने जा रही है।