संतकबीरनगर: एक सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में अपने स्तर से भ्रष्टाचार, अन्याय, उत्पीड़न, शोषण एवं अनियमितता के विरुद्ध संघर्ष करने तथा लूट, खटोस धनुगाही करने वाले भ्रष्टाचारियों दबंगों, दलालों, कालाबाजारियों धनबालियों और बाहुबलियों के खिलाफ अपने लेखनी से कार्यवाही कराने वाले जुझारू युवा समाजसेवी पत्रकार कुलदीप मिश्र ने वकालत की पढ़ाई एलएलबी पूरा करने के बाद यूपी बार कौंसिल में अधिवक्ता पंजीकरण करा ली है। पंजीकरण कराने के बाद अधिवक्ता बनकर कुलदीप मिश्र अब लोगों की कानूनी लडाई लड़ेगे। वर्ष 2005 से पत्रकारिता शुरु करने वाले कुलदीप मिश्र बचपन से ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते चले आ रहे हैं। उन्होंने लोगों की समस्याओं के लिए पत्रकारिता का क्षेत्र चुनकर पीड़ित लोगों की समस्याओं को विभिन्न समाचारपत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित कराकर न्याय दिलाने का कार्य किया है। अपर पुलिस अधीक्षक, डूडा के अधिकारी, सीएमओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी, निदेशक उच्च शिक्षा, सहित विभिन्न विभागों के दर्जन भर अधिकारियों पर सूचना का अधिकार अधिनियम- 2005 के तहत राज्य सूचना आयोग से पच्चीस पच्चीस हजार अर्थ दण्ड लगा चुके कुलदीप मिश्र पीजी डिग्री के साथ पत्रकारिता का कोर्स भी कर रखें हैं। एम. ए. के बाद एलएलबी कोर्स पूरा कर वकील बनने वाले कुलदीप मिश्र ने सत्यमेव टाइम्स को जानकारी देते हुए कहा कि वो अति निर्धन और असहायों की कानूनी लड़ाई के साथ पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ेंगे।