राजनीति में कुछ तस्वीरे ऐसी भी सामने आती हैं, जो बिना कुछ कहे भी बहुत कुछ कह जाती है। ऐसी ही तमाम तस्वीरें यूपी के नगर निकाय चुनाव के दौरान देखने को मिल रहीं है। यूपी की सत्ता से वर्षों दूर रहती चली आ रही बीएसपी के लिए ये तस्वीरे किसी संजीवनी से कम नही। नगर निकाय चुनाव के दौरान बीएसपी प्रत्याशी जब महिलाओं के बीच वोट मांगने निकली तब महिला मतदाताओं ने उन्हे हाथों हाथ लेते हुए उन्हे गले लगाकर ये भरोसा दिया कि हम सब आपके साथ है और आपको ही वोट करेंगे। पूरा मामला संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत मेंहदावल का है जहां पर बीएसपी से नगर अध्यक्षा पद की लड़ाई लड़ने वाली श्रीमती प्रमिला जायसवाल अपने विकास मॉडल को लेकर जनता के बीच पहुंच क्षेत्र के विकास के लिए वोट मांग रहीं हैं। खुद के कार्यकाल में नगर इलाके के समग्र विकास के लिए पिछले पांच साल जुटी रहीं निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला जायसवाल ने मेंहदावल में विकास के कई आयाम स्थापित किए। इसके साथ ही उनके पति के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्य और जनसेवा भी जनता की जुबां पर है, जनता भी यही इच्छा रखती है कि क्षेत्र का विकास हो। जनता की इसी मंशा को पिछले दस सालों से पूर्ण करते चले आ रहे पूर्व चेयरमैन मोतीलाल जायसवाल और निवर्तमान अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला जायसवाल इस बार मेंहदावल के सम्पूर्ण विकास के वादे के साथ युवाओं/खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्टेडियम निर्माण का वादा किए है। स्टेडियम निर्माण के वादे पर युवाओं को भरोसा भी है कि पिछले वादों को जैसे मोतीलाल जी और प्रमिला जी ने पूरा किया वैसे ही इस वादे को पूरा करेंगे।