संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत मेंहदावल की सीट पर एक बार फिर प्रमिला का कब्जा होगा, अपने 10 साल दमदार विकास कार्यों की बदौलत एक बार फिर यहां पर “प्रमिला” की सरकार बनेगी। जो जनता के सुख दुख में शामिल हुई आज उन्हे जनता एक बार और नगर की कमान सौंपने जा रहा है। मेंहदावल नगर पंचायत की सीट पर निश्चित रूप से बीएसपी उम्मीदवार प्रमिला जी बड़े अंतरों से चुनाव जीतने जा रहीं है।
उक्त बातें ख्यातिलब्ध समाजसेवी राजू रंजन यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। संत कबीर सेवा समिति के नाम पर एनजीओ का संचालन करने वाले राजू रंजन यादव को पूरा पूर्वांचल जानता है, समाज हित के साथ राष्ट्रहित में उनके द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों के बारे में सब अवगत हैं। गरीब बेटियों की शादी से लेकर आम जन के स्वास्थ्य चिकित्सा को लेकर अपना सब कुछ न्यौछावर करने वाले समाजसेवी राजू रंजन यादव आज समाजसेवा के क्षेत्र में किसी नजीर से कम नही। पूर्व चेयरमैन मोतीलाल जायसवाल के साथ और उनके परिवार के साथ अटूट रिश्ते के चलते नोएडा से चलकर आए राजू रंजन यादव आज अपने सजातीय मतदाताओं यानी यादव बंधुओं के बीच जाकर उनसे प्रमिला जायसवाल के चुनाव निशान हाथी पर वोट करने की अपील की। सजातीय बंधुओं से अपील करते हुए श्री यादव ने कहा कि समाज हित और मेंहदावल की हित को ध्यान में रख सभी लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठ विकास को तरजीह देने वाले श्री मोतीलाल जायसवाल जी की पत्नी बीएसपी उम्मीदवार प्रमिला जी को वोट करे। उन्होंने अपने समाज के लोगों को जगाते हुए कहा कि जंबू कश्मीर के उरी में शहीद गणेश शंकर यादव को जिसने सम्मान दिया वो मोतीलाल जायसवाल जी हैं, शहीद को सम्मान देने के लिए सरकार से कई बार अनुरोध किया गया था जिसपर बीजेपी सरकार ने ध्यान नही दिया लेकिन मोती जी ने हमारे समाज का मान बढ़ाते हुए शहीद गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कराते हुए तहसील के ठीक सामने उनके नाम पर पार्क बनवाया, आज समय है कि हम सभी यादव जाति के लोग उनके इस ऋण को अदा कर उनकी पत्नी को भारी मतों से चुनाव जितवा लें जाएं । इसी में हम सबकी इज्जत हैं। क्योंकि अगर कोई हमारी सुन रहा है तो हम सभी को उसकी भी सुननी चाहिए।समाजसेवी राजू रंजन यादव ने कहा कि यादव जाति बहुत ही भोला भाला होता है जिसको लोग बहुत ही आसानी के साथ बहला फुसला लेते हैं पर इस बार यादव मतदाता किसी के बहकाने में नही आयेंगे और उसी को जीत दिलाएंगे जिसने उनके लाल शहीद गणेश शंकर यादव का सम्मान किया है।