संतकबीरनगर-अनुपस्थित मतदान कर्मियों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
संतकबीरनगर। पोलिंग पार्टी रवाना के दौरान रिजर्व एवं ड्यूटी में लगाये गये अनुपस्थित कर्मियों को बार-बार फोन पर सम्पर्क किये जाने के बाद भी कोई सही जानकारी नही मिलने के बाद मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड-2 व अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड को निर्देश है कि दिये गये सूची में अनुपस्थित कर्मियो का वेतन रोकते हुए मुकदमा पंजीकृत कराते हुए अवगत कराये। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अमरदीप कुमार व संजय कुमार मिश्र अनुपस्थित पाये गये है। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के हरिशचन्द, द्वारिका प्रसाद, रामबहादुर, दिलीप कुमार, इन्द्रदेव व बृजेश विश्वकर्मा अनुपस्थित पाये गये है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कीर्ति वर्मा, शालिनी सिंह, आकांछा पटेल, रेनू पाण्डेय, संगीता, मीना कुमारी, श्लाकर भारती, आनन्द कुमार पाण्डेय, रवीन्द्र, अतिका खातून, शशिप्रभा सिंह, सीमा निषाद, आशा यादव, ज्योत्सना त्रिपाठी, अर्चना मौर्या, सरोज कुमारी व रमाशंकर राय अनुपस्थित पाये गये है। अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड-2 कार्यालय के रामजीत अनुपस्थित पाये गये है। अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड कार्यालय के रविन्द्र व ओमकार नाथ गौतम अनुपस्थित पाये गये है।