संतकबीरनगर-टॉपर छात्रों को मिठाई खिलाकर दी बधाई
संतकबीरनगर। जिला मुख्यालय स्थित एफ.टी.एस. एजुकेशनल फाउंडेशन के डायरेक्टर्स आशुतोष मालवीय एवं धीरेन्द्र पाण्डेय ने सीबीएसई बोर्ड के टापर्स छात्रों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दी। डायरेक्टर्स ने कहा कि गत 12, मई, 2023 को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है जिसमें हमारे संस्थान में पढ़ रही छात्रा श्रद्धा यादव ने फिजीक्स-95 प्रतिशत केमिस्ट्री-95 प्रतिशत, ओवरआल-90.3 प्रतिशत, प्रवेश गुप्ता ने साईन्स-96 प्रतिशत, मैथ्स-94 प्रतिशत, ओवरआल-95 प्रतिशत, राज शेखर यादव ने साईन्स-95 प्रतिशत मैथ्स-91 प्रतिशत, ओवरआल-93 प्रतिशत, शिवम कुमार ने साईन्स-88 प्रतिशत, मैथ्स-86 प्रतिशत, ओवरआल-90.6 प्रतिशत, रश्मि मिश्रा ने साईन्स-95 प्रतिशत, मैथ्स-85 प्रतिशत ओवरआल-90 प्रतिशत अंक हासिल करके संस्थान का नाम रोशन किया। साथ ही साथ 11 अन्य बच्चों ने 80ः से अधिक अंक हासिल कर खलीलाबाद में एक कीर्तिमान स्थापित किया हैद्य उन्होनें कहा कि एफ.टी.एस. एजुकेशनल फाउंडेशन खोलने का मात्र एक उद्देश्य रहा है कि छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा दिया जाये तथा छात्र-छात्राएं बोर्ड के साथ साथ आई. आई. टी./नीट में भी सफलता अर्जित कर अपना नाम जनपद सहित देश व प्रदेश में रोशन करें। उन्होनें कहा कि बेहतरीन शिक्षा देना ही संस्थान का मुख्य उद्देश्य है, कम समय में एफ. टी.एस. जिस तरीके से मेहनत करके ऊचाईयों पर पहुंचा है उसके लिए संस्थान के शिक्षक, बच्चे तथा अभिभावक बधाई के पात्र हैं।