संतकबीरनगर-आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
संतकबीरनगर। ऑर्ट ऑफ़ लिविंग के तत्त्वावधान में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक परम पूज्य श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को सीएचसी खलीलाबाद स्थित ब्लड-बैंक पर एक रक्तदान-शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान-शिविर का उद्धघाटन अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान अत्यंत पुनीत कार्य है, सभी को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए,हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी न किसी जरूरतमंद रोगी के काम आता है। ऑर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक-द्वय अमित जैन व सुनील गुप्ता ने बताया कि अभी भी समाज में यह भ्रांति है कि रक्तदान करने से शरीर का बहुत रक्त निकल जाता है जिससे व्यक्ति को कमजोरी आ जाती है, जब कि वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं है, रक्तदान करने के कुछ समय के भीतर ही हमारे शरीर के भीतर स्वतः ही रक्त निर्मित हो जाता है। मीडिया प्रभारी विनीत चड्ढा व श्रवण अग्रहरी ने कहा कि हमारी संस्कृति में प्राचीन काल से ही दान की परंपरा रही है, दान के विभिन्न स्वरूप होते हैं, यथा- धन का दान, वस्त्र-दान, विद्या-दान….उसी प्रकार रक्तदान भी अत्यंत ही महत्वपूर्ण दान है क्योंकि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी के जीवन को बचाने में काम आता है। आर्ट ऑफ लिविंग की रीतू जैन और नमिता चड्ढा ने कहा कि हम लोगों ने भी रक्तदान किया और रक्तदान के बाद किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। इस शिविर में बहुत से लोगों ने पहली बार रक्तदान दिया और उन्होंने कहा की रक्तदान करके अच्छा लग रहा है। उक्त शिविर में ऑर्ट ऑफ़ लिविंग के कुल 20 सदस्यों ने रक्तदान किया जिसमें महिला सदस्यों नमिता चड्ढा, कविता चड्ढा, संध्या गुप्ता, ममता चिरानिया, चंदा अग्रवाल सहित सुनील गुप्ता, आदित्य जैन, शिवांग चिरानिया, विनोद जायसवाल, समीप चड्ढा, रतन अग्रहरी, नीरज शर्मा, राजन गुप्ता, क्षितिज पोद्दार, अजय सेठी, चंदन सिंह शामिल रहे। इस शिविर के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य मनोज सिंह, सुधीर जैन, श्रवण अग्रहरी, रीतू जैन, देवेश चड्ढा भी उपस्थित थे।