संतकबीरनगर-कंपोजिट विद्यालय की खिड़की तोड़कर चोरों ने प्रिंटर, सीपीयू एवं मॉनीटर समेत अन्य सामान उड़ाया_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह
संतकबीरनगर-शहर कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चंगेरा मंगेरा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट की खिड़की तोड़कर विद्यालय में रखा सरकारी प्रिंटर,सीपीयू,मॉनिटर,साउंड सहित कई अन्य समान चोर उठा ले गए। प्रधानाचार्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
वहीं प्रधानाध्यापक जय प्रकाश पंकज ने बताया कि उच्च प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय में रविवार की देर रात विज्ञान कक्ष में रखें आलमारी एवं बक्से को तोड़कर अनेक इलेक्ट्रॉनिक सामान चोर उठा ले गए। जिसमें बच्चों के खेलकूद सामग्री,व्हील चेयर,प्रिंटर,मॉनिटर,सीपीयू,साउंड सहित कई अन्य समान अज्ञात चोर उठा ले गए जिसकी कीमत लगभग 70000 रू बताया जा रहा है।प्रधानाध्यापक जय प्रकाश पंकज ने कोतवाली पुलिस को सूचना दिया।वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं प्रधानाध्यापक ने बताया कि मामले को विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इसके साथ ही थाने पर तहरीर दे दी है।