संतकबीरनगर-राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर दिलाई गई शपथ
संतकबीरनगर। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय “डेंगू” दिवस की गोष्ठी/शपथ ग्रहण का आयोजन मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिरूद्व सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमे अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी (वेक्टर बॉर्न), अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (आर.सी.एच), डिस्ट्रिक्ट एपिडमोलॉजिस्ट एवं समस्त मलेरिया स्वास्थ्य टीम उपस्थित रहे। दिलाये गये शपथ में मैं संकल्प लेता हूॅ/लेती हूॅ कि मैं पूर्ण सर्म्पण की भावना से भारत से डेंगू को जड़ से समाप्त करने में पूरा योगदान दूंगा/दूंगी। मैं अपने घर के आस-पास कूड़ा व पानी जमा नही होने दूंगा/दूंगी। अपने गली मोहल्ले को साफ रखने में सहयोग दूंगा/दंूगी। मच्छर के काटने से बचने के लिए शाम को पूरी बाह के कपड़े पहनूंगा/पहनूंगी और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करूंगा/करूंगी। अपने घर में कीटनाशक का छिड़काव करवाने में सरकार का सहयोग करूंगा/करूंगी। बुखार होने पर तुरंत जांच और पूरा इलाज करवाऊंगा/करवाऊंगी।