संतकबीरनगर-गुरू श्री श्री रविशंकर का जन्मोत्सव आध्यात्मिक संध्या के रूप में मनाया गया
संतकबीरनगर-आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के जन्मदिन मंगलवार की देर शाम स्थानीय उत्सव मैरिज हॉल में गीत, संगीत व उत्सव भरी आध्यात्मिक संध्या के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदेव की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलन व गुरु पूजा के साथ हुई। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक अमित जैन और सुभाष गुप्ता ने गुरु पूजा कराई और गुरु के महत्व के बारे में बताया कि गुरु व्यक्ति नहीं अपितु एक विशुद्ध चेतना होते हैं जिनके जीवन में आने से दिव्यता आती है, उन्होंने बताया किस तरह से अपने जीवन में सुदर्शन क्रिया को अपना कर हम स्वस्थ और प्रसन्न रहने के साथ-साथ तनाव, अवसाद एवं हाइपरटेंशन से मुक्त हो सकते है। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक सुनील गुप्ता ने ध्यान के महत्व के बारे में बताते हुए गुरुदेव की आवाज में सबको ध्यान भी कराया जिसके बाद सबने स्वयं को तरोताजा महसूस किया। कार्यक्रम का संचालन विनीत चड्ढा ने किया और पवन जायसवाल एवं मनोज सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए आर्ट ऑफ लिविंग की गतिविधियों की जानकारी दी। उसके बाद सुमधुर भजनों की गंगा बही, जिसमें ऑर्ट ऑफ लिविंग की महिलाओं के समूह ‘संजीवनी’ की रीतू जैन संग नमिता चड्ढा, नेहा जायसवाल, ममता श्रीवास्तव, मीनू जैन, श्वेता जैन ममता जैन, कविता चड्ढा, मनीषा रूंगटा ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। हरी सुंदर नंद मुकुंदा नारायण हरि ओम और बम बम भोले पर पूरे पंडाल में उपस्थित सभी लोग खूब झूमे, नाचे और गाए। तत्पश्चात रवि और आदित्य ने छूकर मेरे मन को गाकर गुरु के प्रति अपने प्रेम को दर्शित किया। कार्यक्रम में दीपक विश्वकर्मा, दिनेश अग्रहरी, संतोष वर्मा का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में डॉ0 अशोक चौधरी, डॉ0 विजय गुप्ता, श्रवण अग्रहरि, विकास गुप्ता उपस्थित रहे।