संतकबीरनगर-खेल प्रतियोगिता का एसपी.ने किया उद्घाटन
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक / अध्यक्ष, जोनल पुलिस खेलकूद समिति, गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देश के अनुपालन में बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम, खलीलाबाद में 17, मई, 2023 से 20, मई, 2023 तक चलने वाली अन्तर्जनपदीय “ जूडो, कलस्टर (महिला/ पुरुष), जिम्नास्टिक, बुशु, ताईक्वाण्डों, कराटे, फेंसिंग, पिनाक सिलाट” प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। पुलिस अधीक्षक को सर्वप्रथम अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया द्वारा कैप व मोनो ग्राम लगाकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न जनपदों से आयी पुलिस टीमो के टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त किया गया तथा खिलाडियों द्वारा महोदय का अभिवादन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उक्त प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर सभी खिलाड़ियों से खेल भावना का परिचय देते हुए खेल खेलने हेतु करने के साथ प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर, क्षेत्राधिकारी मेहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे। खेलकूद का रिजल्ट मे पुरूष वर्ग में 73 किग्रा0 भार में सुनील कुमार बहराईच, 90 किग्रा0 भार में धीरेन्द्र गौतम, 100 किग्रा0 भार में धर्मपाल बस्ती, महिला वर्ग में 63 किग्रा0 भार में रीतू मिश्रा गोरखपुर, 63 किग्रा0 भार में नाजिया बस्ती तथा 70 किग्रा0 भार में ज्योति यादव गोरखपुर ने जीत हासिल की।