संतकबीरनगर-नगरपालिका ने शुरू की आर.आर.आर.योजना
संतकबीरनगर। नगर पालिका परिषद खलीलाबाद अपने नये कार्यकाल में नये रंग में आ गयी है। और इसकी शुरूआत हुई है आरआरआर से….. निश्चित रूप से आपके लिए अचम्भा होगा कि ये आरआरआर क्या है। दरअसल आरआरआर यानि रिड्यूस, रियूज़ और रिसाईकिल। आज डाक बंगला के पास नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने फीता काटकर इसकी शुरूआत की। अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि पुरानी वस्तुओं जैसे कपड़ा, किताबें, खिलौने, बर्तन, जूते, बैग एवं प्लास्टिक निर्मित सामग्री को फिर से उपयोग के लिए जमा करने और जरूरतमंदों को उपयोग के लिए तैयार कर उपलब्ध कराने के लिए इस आर.आर.आर. सेन्टर की शुरूआत की गयी है। उन्होंने बताया कि इससे ऐसी सामग्री कचरे में नहीं जायेगी, जो बार-बार उपयोग में लायी जा सकती है। जो सामग्री किसी के लिए अनुपयोगी हो जाती है, हो सकता है कि उसका रूप परिवर्तित कर किसी अन्य के लिए उसे उपयोगी बनाया जा सकता हो, इसी उद्देश्य को लेकर इस सेन्टर को स्टार्ट किया गया है। पंकज कुमार लिपिक (प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन), पंकज द्विवेदी डी.पी.एम.स्वच्छ भारत मिशन एवं सन्नी गौतम जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ने इसके बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि शहर में फैली गंदगी को समाप्त करने, कचरा कम से कम करने, आम नागरिकों से निष्प्रयोज्य वस्तुओं को प्राप्त करने व उन्हें जरूरतमंदो के अनुरूप उपयोगी बनाने के लिए एनजीओ व स्वयं सहायता के समूह की मदद ली जायेगी। कार्यक्रम के समापन पर नगरवासियों से अधिक से अधिक मात्रा में ऐसी अनुपयोगी वस्तुओं को इस सेन्टर में दान करने की अपील की, जो जरूरतमंदो के पुनः उपयोग में आ सकें। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा के साथ साथ पंकज द्विवेदी डीवपीवएमव सन्नी गौतम डीवसीव, मिशन प्रभारी पंकज कुमार, विनोद कुमार डीसीसीसी प्रभारी, अतीक, मंतोष तिवारी, उमेश चौधरी लिपिक, गोरख यादव लिपिक, राधे श्याम चौधरी लिपिक, राजेश यादव, दिलीप, रमजान, बृजेश सिंह, एवं नगर पालिका के कर्मचारियों सहित वार्डवासी भी उपस्थित रहे।