संतकबीरनगर-रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च
संतकबीरनगर। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में रैपिड ऐक्शन फोर्स द्वारा जनपद की परिस्थितियों को समझने के उद्देश्य से गत 21, मई, 2023 से विभिन्न थानाक्षेत्रों में भ्रमण कर परिचितीकरण अभ्यास किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को थाना खलीलाबाद अंतर्गत आरएएफ के सहायक कमांडेट विनोद कुमार राव ने सी0ओ0 खलीलाबाद श्रीमती दिपांशी राठौर, इंस्पेक्टर कोतवाली सर्वेश कुमार राय के साथ थानाक्षेत्रों के प्रमुख स्थानों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान आदि स्थानों पर भ्रमण कर भौगोलिक स्थिति, बार्डर एरिया, क्राइम रेट, दंगा बाहुल्य क्षेत्रों की स्थिति आदि के बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त की गई। परिचितीकरण अभ्यास का मुख्य उद्देश्य जनपद में विषम परिस्थिती उत्पन्न होने पर शीघ्र पहुंचकर शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने में स्थानीय पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करना है।