बीच बचाव में गए पीड़ित के चाचा और 01 अन्य को भी दबंगों ने पीटा
घायलावस्था में थाने में पहुंचे पीड़ित, पुलिस से मिला इंसाफ
पीड़ित की शिकायत पर 08 के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज
संतकबीरनगर जिले में एक दलित को दबंगों ने बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया, पीड़ित दलित के बचाव में गए उसके चाचा और एक अन्य को दबंगों ने बुरी तरह से पीटते हुए सभी को जानमाल की धमकी दी। पीड़ित दलित का कुसूर सिर्फ इतना था कि वो अपने उधार दिए हुए पैसे को मांगने दबंगों के पास गया था।
पूरा मामला महुली थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव का है, जहां के रहने वाले दलित अवधेश से विपक्षी पुरुषोत्तम 01 अप्रैल को 50 हजार रु उधार यह कहकर लिए थे कि उक्त रकम को वो एक माह के भीतर चुका देंगे। समय बीतने पर जब अवधेश अपने पैसे की डिमांड करने लगा तब विपक्षी आज दे देंगे, कल दे देंगे की बात कहकर उसे टालते रहे। किंतु आज जब अवधेश ने अपने पैसे की मांग के लिए जब जोर दिया तब विपक्षी पुरुषोत्तम उसे अपने पास बुलाए, अपने पैसे लेने जब अवधेश पहुँचा तो वहाँ विपक्षीगण पहले से लाठी, टांगी व चाकू लेकर तैयार थे। देखते ही श्रवण कुमार त्रिपाठी व विजय कुमार ने जाति सूचक चमार की जाति की गाली देते हुए जान से मारने की नीयत से उसपर टूट पड़े । अवधेश की शोर सुनकर उसके चाचा तथा विजेतानन्द जब मौके पर पहुँचे तो विपक्षीगण लाठी, टांगी व चाकू से उन्हे भी मारे पीटे और गाली गुप्ता तथा जान से मारने की धमकी दिये।मयंक पाण्डेय ने भी जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए अपमानित भी किये, मारे पीटे तथा जान माल की धमकी दिये। पूरे मामले पर महुली पुलिस ने कुल आठ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर घायलों को प्राथमिक उपचार और मेडिकल परीक्षण के लिए भेज आगे की कार्यवाई में जुट गई है