संतकबीरनगर – पेशे से अधिवक्ता अज्ञाराम चौधरी अब वकालत के साथ ही साथ राजनीति के क्षेत्र में कदम बढ़ा दिए है। आज्ञाराम चौधरी ने अपनी राजनैतिक पारी की शुरुवात भीम आर्मी से की है। गरीबों शोषितों और वंचितों के हक की लड़ाई लड़ने वाले आज्ञाराम चौधरी के सामाजिक कार्यों की गूंज जैसे ही भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल के कानो तक पहुंची वैसे ही उन्होंने आज्ञाराम चौधरी को पार्टी से जोड़ने का मन बनाते हुए उनके मनोनयन के लिए प्रदेश सचिव एडवोकेट विक्रम गौतम को निर्देश दिया। प्रदेश सचिव ने आज्ञाराम चौधरी के नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें जिले की कमान सौंप दी है। अपनी नियुक्ति को लेकर नव नियुक्त जिलाध्यक्ष भीम आर्मी आज्ञाराम चौधरी ने बताया कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उस पर शत प्रतिशत खरा उतरते हुए बहुजन सन्तों, गुरुओं, महापुरुषों की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए एवं बहुजन समाज में दिन-प्रतिदिन हो रहे अत्याचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने का कार्य करूंगा। वहीं उनके चाहने वालों ने उन्हे बड़ी संख्या में बधाई देते हुए उनके उज्जवल राजनैतिक भविष्य की शुभकामनाएं दी है।