निर्वाचित माननीयों से जनता ये आश लगाए रहती है कि वो उनके बीच आते जाते और उनसे मिलते जुलते रहेंगे। पर चुनाव जीतने के बाद माननीय जनता से कुछ यूं दूरी बना लेते हैं जैसे उन्हे जनता से कोई लेना लादना ही नही। ऐसे ही एक माननीय उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर लोकसभा सीट से सांसद हैं जिनका नाम है इंजिनियर प्रवीण निषाद। बीजेपी के टिकट से चुनाव जीते प्रवीण निषाद समय समय पर इसी कारण सोशल मीडिया में ट्रोल होते रहे हैं, जनता ने उन्हे कभी लापता सांसद भी घोषित कर दिया था। सांसद प्रवीण, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के बेटे हैं जिनका क्षेत्र से लगाव कम ही रहा। जनता से दूरी बनाकर पिछले 04 साल से चलने वाले सांसद जी अब एक्टिव नजर आ रहें है और जनता के बीच पहुंच रहें हैं, इसके पीछे की वजह किसी को बताने की जरूरत नहीं क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव सर पर है जिसे देख सांसद जी अब दिल्ली छोड़ जनता के बीच पहुंच रहें हैं। सांसद जी जनता के बीच क्यों नही रह पाते इसकी वजह इनके ही दल से निर्वाचित मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी बताते हैं कि सांसद जी के ऊपर पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी है, सांसद जी का मैं प्रतिनिधि हूं, अगर सांसद जी जनता के बीच नही पहुंच पा रहें हैं तो कोई न कोई कारण जरूर रहता है, सांसद जी को निषाद पार्टी भी चलाना है, पूरे प्रदेश के 403 विधान सभा क्षेत्रों की उनपर जिम्मेदारी है, ऊपर से संसद के सत्र में भी उनको हिस्सा लेना होता है अगर ऐसे में वो जनता के बीच नही पहुंच पा रहें हैं तो उनके प्रतिनिधि के रूप में मैं पहुंच रहा हूं और लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान कर रहा हूं, जब मेरे स्तर से समस्या का समाधान नहीं हो पाएगा तब न मैं सांसद जी के पास आपको(जनता) को लेकर जाऊंगा। मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी का यह बयान एक वायरल वीडियो के रूप में हमे मिला है, वायरल वीडियो में जनता के इस सवाल पर कि सांसद जी हमारे बीच आते क्यों नही हैं? के ज़बाब में विधायक जी ये सफाई देते ये कहते नजर आ रहें हैं कि सांसद जी पर और भी जिम्मेदारी है जिसके कारण वो जनता के बीच नही पहुंच पाते।