संतकबीरनगर-के.वाई.सी.कराने वाले लाभार्थियों को ही मिलेगा किसान सम्मान निधि का पैसा
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी संदीप कुमार ने जनपद के किसान भाईयों को सूचनार्थ बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत भारत सरकार से निर्देश प्राप्त हुआ हैं कि आगामी किस्त उन किसानों को प्राप्त होगी, जिनकी ई-के0वाई0सी0 पूर्ण हो चुकी है। जिन किसान भाइयों की ई-के0वाई0सी0 नहीं होगी, उनको आगामी किस्त के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि ई-के0वाई0सी0 का कार्य किसान भाई किसी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर करा सकते हैं। जन सेवा केंद्र पर अपने आधार कार्ड एवं आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को लेकर जाए। साथ ही ई-के0वाई0सी0 कराने के लिए भारत सरकार के द्वारा एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है, यह मोबाइल ऐप ‘‘गूगल प्ले स्टोर’’ पर ‘‘पीएम किसान जी ओ आई’’ के नाम से डाउनलोड हो जाएगा एवम पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान इसका प्रयोग कर सकते हैं। इस ‘‘मोबाइल एप’’ के बारे में अपने विकास खंड के कृषि विभाग के कर्मचारियों अथवा आपकी ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर में भी जानकारी कर सकते हैं। उ0प्र0 सरकार के निर्देश के क्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत में अलग-अलग तिथियों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित हो रहे हैं। किसान भाइयों से अपील है कि अपने ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर, अपने पीएम किसान संबंधित समस्या का समाधान कराएं। साथ ही अपने ई-के0वाई0सी0 को अनिवार्य रूप से करा लें, ताकि आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त निर्बाध रूप प्राप्त होती रहे।