संतकबीरनगर-सीडीओ.की अध्यक्षता में (उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट)का सुभारंभ
संतकबीरनगर। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में यू0आर0सी0 (उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में यू0आर0सी0 (उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) में पंजीयन करने के बारें में लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया तथा 5 उद्यमियों का यू0आर0सी0 (उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) में पंजीयन करते हुये प्रमाण-पत्र वितरीत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा द्वारा यू0आर0सी0 पंजीयन के लाभ यथा- शीघ्र लागू होने वाली दुर्घटना बीमा योजना में रू0 5.00 लाख तक मुफ्त बीमा, सरकारी क्रय में ई0एम0डी0 एवं निविदाओं में छूट, बैंकों से ऋण प्राप्त करने में सुगमता एवं फैसिलिटेशन काउंसिल से लम्बित देयो के भुगतान में सुगमता आदि के बारें में विस्तृत रूप से अवगत कराया तथा अवगत कराया कि कोई भी उद्यमी ूूूण्नकलंउतमहपेजतंजपवदण्हवअण्पद पोर्टल पर अपना पंजीयन स्वतः कर सकते है। इसी क्रम में अरविन्द पाठक, अध्यक्ष, उ0 प्र0 इण्ड0 एसो0, संत कबीर नगर द्वारा यू0आर0सी0 पंजीयन के लाभो के बारें में बताया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा यू0आर0सी0 (उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) पंजीयन के बारें में बताया गया, उन्होने बताया कि इस पोर्टल काफी सरल बना दिया गया है, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम क्षेत्र के अपंजीकृत उद्यमी अभियान के अन्तर्गत पोर्टल पर अपना पंजीयन स्वतः कर सकते है, उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमी संगठनों/व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों से इस अभियान में अधिक से अधिक उद्यमों के पंजीयन हेतु अपना सहयोग प्रदान करने का आहवाह्न किया गया। इस अवसर पर डॉ0 प्रभात कुमार द्विवेदी, उपायुक्त मनरेगा, अनुपम शर्मा, उपप्रबन्धक, लीड बैंक, खलीलाबाद, अरविन्द पाठक, अध्यक्ष, उ0प्र0 इण्ड0 एसो0, विनीत चढ्ढा, महामंत्री, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सहित भारी संख्या में उद्यमीगण आदि उपस्थित रहें।