संतकबीरनगर-हीरालाल में आयोजित हुआ “स्वनिधि महोत्सव
संतकबीरनगर। पीएम स्वनिधि योजना का शुभारम्भ दिनांक 03 जून 2020 को आवासन एवं शहरी कार्यालय/मंत्रालय भारत सरकार दिया गया था। योजनान्तर्गत शहरी पथ विकताओं को अपनी आजीविका/व्यवसाय को बढ़ाने हेतु कार्यशील पूंजी के रूप ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधायें भी मुहैया करायी जा रही है। जिसके क्रम में पीएम स्वनिधि योजना के शुभारम्भ दिवस (01 जून) के उपलक्ष्य में दिनांक 01 जून 2023 को ‘‘स्वनिधि महोत्सव’’आयोजित किये जाने निर्देश शासन से प्राप्त हुआ था जिसके क्रम में जनपद मुख्यालय पर ‘‘स्वनिधि महोत्सव’’ का आयोजन हीरालाल राम निवास इण्टर कॉलेज के कैम्पस में किया गया।
महोत्सव/मेला में मुख्य अतिथि मा0 सांसद ई0 प्रवीण निषाद जी द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप जलाकर प्रारम्भ किया। जिसमे विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी, मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान जी, जिलाधिकारी संत कुमार, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव एवं समस्त माननीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। योजनान्तर्गत अधिकतम डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाले कुल 15 स्ट्रीट वेण्डर्स, अच्छी ऋण साख रखने वाले कुल 15 स्ट्रीट वेण्डर्स को मा0 सासद जी, विधायक जी द्वारा अंग वस्त्र, मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी अवसर पर बैंक शाखाओं ने जो कि उक्त योजनान्तर्गत स्ट्रीट वेण्डर्स को अधिकतम ऋण वितरित किया गया है उनमें से जनपद के कुल 05 बैंक शाखा तथा नगर निकाय/डूडा स्तर पर योजनान्तर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किये जाने वाले कुल 16 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र मा सासद महोदय, मा० विधायक महोदय द्वारा देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में वेण्डर्स द्वारा लगाये गये स्टाल एवं 08 अन्य विभागों द्वारा लगाये गये अलग-अलग स्टाल पर मा० सांसद महोदय मा0 विधायक महोदय एवं जिलाधिकारी महोदय, अपर जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी , उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा भ्रमण करते हुए तरह-तरह के व्यंजन का आनन्द लिया गया तथा उनको धनवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, उपजिलाधिकारी (न्यायिक) मेहदावल अजय कुमार त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी प्रियंका, जिला प्रोवेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, सहित शहर मिशन प्रबन्धक डूडा, सामुदायिक आयोजक, डूडा एवं समस्त कर्मचारी आदि उपस्थित थे।