संतकबीरनगर-20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
संतकबीरनगर। आबकारी आयुक्त के विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद में उपजिलाधिकारी धनघटा के निर्देशानुसार आबकारी निरीक्षक धनघटा आलोक सिंह तथा प्रवर्तन-2 टीम बस्ती प्रभार, बस्ती, चौकी प्रभारी लोहरैया शैलेन्द्र कुमार थाना धनघटा मय फ़ोर्स द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम घोराँग थाना धनघटा, तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों में दबिश दिया गया। दबिश के दौरान लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मौके पर 300 के जी महुआ लहन नष्ट कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में आबकारी व थाना धनघटा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन के संबंध में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में क्रमशः धनघटा थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम घोरांग क्षेत्र अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें कच्ची शराब बनाने के उपकरण, 03 कुंतल लहन व अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त 01 भट्ठी को नष्ट किया गया। पुलिस टीम का विवरण उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार थाना धनघटा मय हमराह व आबकारी की संयुक्त टीम शामिल रहे।