संतकबीरनगर-जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन की समय-सारणी घोषित
संतकबीरनगर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला योजना समिति) संदीप कुमार ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जनपद में नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों मे से जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन-2023 को सम्पन्न कराये जाने के समय सारिणी निर्धारित कर दी गयी है।उन्होंने बताया कि उक्त निर्वाचन उत्तर प्रदेश जिला योजन समिति नियमावली-2008 के अनुसार सम्पन्न होगा।इस निर्वाचन में मतदान उक्त मत द्वारा सम्पन्न होगा।जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस निर्वाचन में नामांकन पत्र का विक्रय एवं दाखिल करने,उसकी जांच करने व नाम वापसी,मतदान व मतगणना आदि का कार्य न्यायालय अपर जिलाधिकारी (न्यायिक),कक्ष संख्या-36 कलेक्ट्रेट, संत कबीर नगर में सम्पन्न होगा। निर्धारित समय सारिणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों के विक्रय की कार्यवाही आगामी 10 जून 2023 से 17 जून 2023 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक उपर्युक्त निर्दिष्ट स्थान पर की जाएगी। उपर्युक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बंधित कार्यालय खुले रहेगें एवं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही सम्पन्न की जाएगी। निर्धारित समय सारिणी के अनुसार आगामी 17 जून 2023 पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक नामांकन का दिनांक व समय एवं उसी तिथि को अपरान्ह 04 बजे से कार्य की समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। आगामी 21 जून 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 25 जून 2023 को पूर्वान्ह 08 बजे स अपरान्ह 03 बजे तक मतदान का कार्य एवं आगामी 25 जून 2023 को ही अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।