संतकबीरनगर-प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के प्रगति की डीएम.ने की समीक्षा
संतकबीरनगर-जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित 03 परियोजनाओं में से 02 परियोजनाओं को वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु निर्गत नवीन गाइड लाइन में दी गयी व्यवस्था के अनुसार जिला स्तरीय समिति के अनुमोदनोपरान्त शासन/निदेशालय को प्रेषित किये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रेषित 03 परियोजनाओं में से 02 परियोजनाओं क्रमशः विकास खण्ड-सेमरियावां में स्थित ग्राम-सुकरौली एवं उसरा शहीद में आंगनवाड़ी केन्द्र के निर्माण को पुनः वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु निर्गत नवीन गाइड लाइन में दी गयी व्यवस्था के अनुसार जिला स्तरीय समिति के अनुमोदनोपरान्त शासन/निदेशालय को प्रेषित किया जाना है, जिसपर उपस्थित सदस्य एवं अधिकारीगण द्वारा सर्वसम्मति से उक्त प्रस्ताव को शासन/निदेशालय को प्रेषित किये जाने हेतु सहमति प्रदान की गयी है। उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु विभिन्न विभागों से प्रस्ताव प्राप्त कर जिला स्तरीय समिति से अनुमोदनोपरान्त शासन/निदेशालय को नवीन प्रस्ताव प्रेषित किया जाय, जिसके सम्बन्ध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विभिन्न विभागों को प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने हेतु जिलाधिकारी की तरफ से निर्देश दिये जा चुके हैं। विभागों से 15 किमी0 की त्रिज्या में आने वाले 25 प्रतिशत अल्पसंख्यक आबादी वाले ग्रामों को सम्मिलित करते हुए निर्विवाद निःशुल्क भूमि सहित प्रस्ताव प्राप्त होने के उपरान्त ठस्ब्/क्स्ब् के अनुमोदनोपरान्त शासन को प्रेषित किया जायेगा। बैठक में सांसद ई0 प्रवीण कुमार निषाद, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, संत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, रिफातुल्लाह अन्सारी, शफीकुर्रहमान सदस्यगण उपस्थित रहे।