संतकबीरनगर-एनसीसी.कैडेट्स को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
संतकबीरनगर-हीरालाल इण्टर कालेज खलीलाबाद में बुधवार को एनसीसी कैप्टन बीपी त्रिपाठी की उपस्थिति में प्रभारी यातायात परमहंश द्वारा एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। प्रभारी यातायात द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने आदि के बारे में जागरुक किया गया तथा अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को भी वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग हेतु जागरुक करने के लिए कहा गया। तत्पश्चात एनसीसी कैप्टन बीपी त्रिपाठी द्वारा प्रभारी यातायात को सम्मानित किया गया। इस दौरान मु0आ0 आनंद मोहन, आ0 मयंक पाठक आदि उपस्थित रहे।