जी०डी०ए० कर्मचारियों का शपथ ग्रहण हुआ सम्पन्न_रिपोर्ट-विभव पाठक
यू० पी० सचिव, गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने सम्पन्न कराया शपथ । कर्मचारी हमारे परिवार जैसे है, इनकी हर समस्या दूर करूंगा- श्री महेन्द्र सिंह, तंवर उपाध्यक्ष, गो०वि०प्रा०
कर्मचारियों के हितो के लिए हर समय उपलब्ध हूँ- श्री उदय प्रताप सिंह, सचिव गो०वि० रूपेश कुमार श्रीवास्तव, अमरनाथ यादव व समीर पाण्डेय ने माननीय सचिव महोदय को शीघ्र कर्मचारियो के चिकित्साप्रतिपूर्ति / ग्रज्यूटी के लिए शासन को पत्र निर्गत करने की मॉग किया जिस पर सचिव से सहमति बनी है।
गोरखपुर दिनांक 09.06.2023 गोरखपुर विकास प्राधिकरण संघ द्वारा प्राधिकरण कार्यालय पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण संयुक्त कर्मचारी संगठन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण एवं विशिष्ट अतिथि मा० सचिव गोरखपुर विकास प्राधिकरण थे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रूपेश कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, गोरखपुर द्वारा किया गया और सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन पी० डब्लू0 डी0 नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के मंत्री श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव जी ने किया।
माननीय सचिव, गोरखपुर विकास प्राधिकरण जी ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण संयुक्त कर्मचारी संगठन के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष, निर्मल सिंह, मंत्री जितेन्द्र स्वरूप श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री घनश्याम यादव कोषाध्यक्ष मो0 मसूद कलीम, संगठन मंत्री राम कुमार लाल श्रीवास्तव प्रचार मंत्री गोपाल यादव व कार्यकारिणी सदस्यो वरूण प्रताप सिंह, शिव कुमार पाण्डेय, राम कुमार लाल श्रीवास्तव, अभय कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार त्रिपाठी, इलियास अहमद, व जैनेन्द्र सिंह को शपथ ग्रहण कराया तथा उन्होने सम्बोधन में कहा कि कर्मचारी हित में जो भी कार्य होगा उसे हम प्रशासनिक / शासन स्तर से करवाउँगा इसी क्रम में निर्वाचित अध्यक्ष श्री उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने अपने उदबोधन में सभी कर्मचारियों / अधिकारियों एवं समस्त सम्मानीत अतिथियो का हार्दिक अभिनन्दन व वन्दन करते हुए कहा कि पुनः विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों के हितो में वर्तमान समय में कर्मचारियो के मुख्य ज्वलंत मुद्दा हेतु जो भी संघर्ष करना पड़ेगा उसे निष्ठा के साथ पुरा कराने में कर्मचारियो के कंधे से कंधे मिलाकर एवं प्राधिकरण हित एवं जनमानस हित में कार्य किया जायेगा। इसी क्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मण्डल अध्यक्ष अमर नाथ यादव द्वारा कहा गया कि कोई भी समस्या जी० डी० ए० से हो या राज्य कर्मचारी सभी हमारे विशेष मित्र है
हमारा पूरा सहयोग रहेगा। नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आरिफ ने कहा कि नगर निगम व प्राधिकरण एक भाई की तरह है, हम हमेशा प्राधिकरण के बीच उपलब्ध रहेगे।
प्राधिकरण कर्मचारी संगठन के उपाध्यक्ष निर्मल सिंह ने सम्बोधित करते हुए सभी आगन्तुको का धन्यवाद अर्पित किया तथा अपील किया कि संगठन को मजबूत बनावे जब भी संगठन का कोई कार्यकम हो तो एक आवाज सुनने पर सफल बनावे।
परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव, व परिषद के मण्डल अध्यक्ष व पी० डब्लू० डी० | नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष श्री अमरनाथ यादव व मंत्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पेंशन जो अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा है उस कम में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कराने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से अपील करेगे कि पुरानी पेंशन बहाल कराये तथा अंशदायी पेंशन समाप्त कराने का अनुरोध करेंगे।
अन्त में नव निर्वाचित मंत्री श्री जितेन्द्र स्वरूप श्रीवास्तव ने आये हुए सभी आगन्तुको का आभार जताते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि प्राधिकरण के कर्मचारियो ने मेरे तथा मेरे संगठन को जो स्नेह तथा प्यार दिया है तथा हमारे प्रति जो विश्वास व्यक्त किया है उसे मै कभी भी टूटने नही दूंगा सदैव आपके बीच उपलब्ध रहेंगे। प्राधिकरण कर्मचारी संगठन के संरक्षक श्री मनीष कुमार तिवारी ने आज के शपथ ग्रहण समारोह मे मा० सचिव गोरखपुर विकास प्राधिकरण जी का विशेष आभार जताया कि अपने व्यस्ततम समय में हमारे सभी पदाधिकारीगण का सम्मान बढाया जो इनकी उदारता का प्रतीक है। समारोह को शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी | अधिकारियो एवं कर्मचारियो के प्रति आभार प्रकट करते हुए ढेरो सारी बधाईया तथा हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नित्यानन्द शुक्ला, शिवकुमार पाण्डेय भारतेन्दु यादव, दिनेश सिंह, यशवन्त सिंहयोगेन्द्र नाथ तिवारी, दिनेश गुप्ता, ऋषभ कर्ण, रजनीश तिवारी, राममणि, चन्द्रिका, अनिल चौहान, रामसिंह यादव, सुग्रीव प्रसाद, अनिल श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, समीर पाण्डेय, अशेक | पाण्डेय आदि सैकडो कर्मचारी/पदाधिकारीगण उपस्थित थे।