संतकबीरनगर -अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संत कबीर नगर द्वारा व्यापारियों के बीच समरसता बढ़ाने तथा उनकी समस्याओं की जानकारी के लिए आज से पूरे जनपद में एक अभियान प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम भी किया जाएगा ।
इसी क्रम में आज नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति खलीलाबाद में फल और सब्ज़ी विक्रेता समिति के तत्वाधान में व्यापारी जनसंपर्क तथा खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम किया गया। बैठक में मंडी समिति से संबंधित व्यापारियों को हो रही असुविधा ,साफ़ सफ़ाई ,जल निकासी आदि समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया तथा उक्त व्यापारियों के समस्याओं के निराकरण हेतु नगर पालिका परिषद अध्यक्ष को मौक़े से अवगत कराते हुए समाधान हेतु अवगत कराया गया । जिस पर उनके द्वारा सोमवार तक का समय लेते हुए समाधान का आश्वासन दिया ।तदोपरांत
सभी व्यापारियों तथा पदाधिकारियों ने खिचड़ी सहभोज का आनंद उठाया ।
इस कार्यक्रम से व्यापारियों में ज़बरदस्त उत्साह देखा गया ।सभी ने एक स्वर से संगठन को मज़बूत करने के लिए संकल्प लिया।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन, प्रदेश मंत्री पवन जायसवाल ,
जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि ,जिला महामंत्री विनीत चड्ढा ,
जिला उपाध्यक्ष शिवाजी गुप्ता ,खलीलाबाद नगर अध्यक्ष पेशकार अहमद ,नगर महामंत्री महमूद ख़ान ,नगर कोषाध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा फल एवं सब्ज़ी विक्रेता समिति अध्यक्ष अनिल कुमार सोनकर ,एनुलहक़ , झीनक ,वीरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार ,बिपिन ,गुडडू ,शम्भूनाथ ,सूर्य प्रकाश बादशाह, शैलेश ,मनोज कुमार, बच्चन ,परशुराम ,
बीरे प्रसाद सहित अनेक व्यापारी व पदाधिकारी उपस्थित रहे।