संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक बेलहरकला रामआशीष यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मंगलवार को थाना बेलहरकला अन्तर्गत लोहरसन बाजार तिराहे पर चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त नाम पता विनोद चौधरी पुत्र चौथीयार उर्फ कुदाने निवासी ग्राम परसिया थाना बेलहरकला को 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से मोटर साईकिल स्पेलेन्डर का पैनल, स्पीडोमीटर, सीट, चेचिस व इन्जन खुला हुआ बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना बेलहरकला पर मु0अ0सं0 114/2023 धारा 411/413/417/418/420/489 भा0द0वि0 पंजीकृत करते हुए अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। बरामदगी का विवरण चोरी की मो0सा0 बजाज सीटी -100 (नम्बर बदला हुआ) ( ई चालान एप से चेक करने के उपरान्त मोटरसाइकिल का वास्तविक रजि0 नं0 यू0पी0-53 सीवाई 1948 मालिक- सत्यम कुमार पुत्र राकेश कुमार पता गाहासाड़ वार्ड नं0 4 सहजनवा गोरखपुर)। मोटर साईकिल स्पेलेन्डर का पैनल, स्पीडोमीटर, सीट, चेचिस व इन्जन खुला हुआ। विवरण पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बजाज सीटी-100 जो मेरे पास से बरामद हुई है यह उसके द्वारा चौधरी स्वीट हाउस के पास से चुरायी तथा घर से बरामद हीरो स्पेन्डर का पैनल, स्पीडोमीटर, सीट, चेचिस व इन्जन खुला हुआ, जनपद गोरखपुर के रुस्तमपुर ढाले के पास से चुरायी थी जिसका टायर ट्यूब व रिंग आदि सामान खोलकर अलग अलग जरुरत मंद लोगो को औने पौने दामो मे बेच दिया है।