संतकबीरनगर। उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरुप “मिशन शक्ति” अभियान फेज -5 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों के पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र के गाँवों में ग्राम चौपाल का आयोजन कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में ग्राम चौपाल के आयोजन करने की शुरुआत की गई है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पड़ेगा अपितु स्थानीय पुलिस नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा। इसी क्रम में मंगलवार को थाना दुधारा के चौकी बाघनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बन्नी, सेहुड़ा, सुटेहरा, कोइलसा, सैथवलिया, सिसईमाफी, बाघनगर तथा थाना धनघटा अन्तर्गत मुठई खुर्द में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में महिलाओं/बालिकाओं व बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रभारी महिला रिपोर्टिंग चौकी थाना धनघटा श्रीमती गौरी शुक्ला मय टीम, थाना दुधारा की म0का0 नेहा प्रसाद, म0का0 राजमणि सिंह, म0का0 प्रियंका यादव द्वारा सीधा संवाद स्थापित कर महिलाओं /बालिकाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं व शिकायतों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा उनके निस्तारण हेतु तत्काल प्रयास किए गए। चौपाल में उपस्थित महिलाओ एवम् बालिकाओं को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन) फेज़-5 के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर, जैसे- 1090, 112, 1076, 1098, 108, की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया। साथ ही विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए इनसे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर के बारे मे बताते हुए जागरूक कर मोव नंबर तथा सीयूजी नंबर परसंपर्क करने हेतु बताया गया।