संतकबीर नगर : कबीर दास की धरती आजकल फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बनती जा रही है। यही कारण है कि भोजपुरी के बाद अब मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री अपना डेरा जमाने में जुटा हुआ है। संतकबीर दास के परिनिर्वाण स्थली को पर्दे पर लाने के लिए जल्द ही बॉलीवुड फिल्म “गमछा मैन” की शूटिंग होने जा रही है। आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रहे रवि किशन, निरहुआ, खेसारी लाल जैसे कई सुपर स्टार यहां शूटिंग के लिए आ चुके हैं। कई उभरते कलाकारों की भी पहचान इसी माटी से बनी है, जिसमें बड़ा नाम यश कुमार का आता है, जो इन दिनों भोजपुरी फिल्मों के धाकड़ हीरो के रूप में पहचाने जाते हैं। हाल ही में कबीर परिनिर्वाण स्थली मगहर सौंदर्यीकरण हुआ है, संत कबीर अकादमी का भी निर्माण किया गया है, क्योंकि केंद्र और प्रदेश सरकार इसे अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में जुटी हुई है। यही कारण है कि पर्दे पर संतकबीर दास के विचारों को प्रदर्शित करने के लिए फिल्म निर्माताओं का संतकबीरनगर की ओर झुकाव बढ़ता जा रहा है। वहीं बॉलीवुड फिल्म “गमछा मैन” की शूटिंग के लिए मुंबई से टीम जिले में पहुंची हुई है। इस फिल्म के राइटर एवं डायरेक्टर रणवीर प्रताप सिंह और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सचिन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह यह फिल्म कॉमेडी के साथ साथ सामाजिक एवं परिवारिक है, जिसमें आसपास की घटनाओं पर लोगों का ध्यान आकर्षण किया जाएगा। इसके साथ ही लोकल कलाकारों को भी इस फिल्म में जगा दिया जाएगा। अभी हाल ही में गोरखपुरिया रंगबाज,जनम-जनम जो साथ निभाये की शूटिंग जिले के विभिन्न स्थानों पर हुई।
संतकबीर स्थली मगहर में होगी गमछा मैन फिल्म की शूटिंग_
बॉलीवुड फिल्म के लिहाज से कबीर परिनिर्वाण स्थली मगहर सबसे परफेक्ट स्थान है. फिल्म गमछा मैन’ के राइटर और डायरेक्टर रणवीर प्रताप सिंह, फिल्म के प्रॉड्यूसर चिरंजीव कुमार सिंह, विकास कुमार तरुन और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और एडिटर सचिन कुमार श्रीवास्तव ने लोकेशन देखने कबीर परिनिर्वाण स्थली पहुंचे, उन्होने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ‘यह फिल्म आज के सामाजिक मुद्दों और हमारे आस-पास हो रही घटनाओं की ओर लोगों का ध्यान खींचने का काम करेगी. इसके साथ ही यह फिल्म हमारे आस- पास रहने वाले स्मॉल टाउन के सुपर हीरोज को दिखाने का काम करती है।
सामाजिक एवं परिवारिक मूल पर आधारित है फिल्म
संतकबीर परिनिर्वाण स्थली मगहर के लोकेशन को हिंदी फिल्मों के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ एवं शूटिंग के लहजे से यह स्थान बहुत ही उपयुक्त है। फ़िल्म फिल्म गमछा मैन को लेकर उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म एक पारिवारिक फिल्म है। एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सचिन कुमार श्रीवास्तव फिल्म साइफर शून्य से शिखर तक, हूं नरेन्द्र मोदी बनवा मांगू छूँ, दिव्यस्वप्न और डॉक्यूमेंट्री ट्रांसपैरेंसी को एडिट कर चुके हैं. वहीं राइटर और डायरेक्टर रणवीर प्रताप सिंह हॉटस्टार के वेबसीरीज स्केप लाइव, ऑल्ट बालाजी के पौरुषपुर, जी टीवी के सीरियल राम प्यारे सिर्फ हमारे और स्टार भारत के टीवी शो प्यार के पापड़ को लिख चुके हैं।
संतकबीर नगर से गहरा ताल्लुक…
फिल्म ‘गमछा मैन की शूटिंग के लिए फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और एडिटर सचिन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनका संतकबीर नगर से गहरा ताल्लुक है.
यहीं पर पढ़ाई पूरी करने के बाद वे मुंबई में अपनी किस्मत आजमाने पहुंच गए थे. अब अपनी जन्मस्थली संतकबीर नगर से एक बड़ी फिल्म गमछा मैन’ की शुरुआत करने जा रहे हैं. यह फिल्म कैप्टन्स फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है। और इस फिल्म कई बड़े सितारे देखने को मिलेंगे।