अभाविप के 75 वर्षों यात्रा संघर्ष से शौर्य तक की यात्रा है- माधवेन्द्र
अभाविप ने राष्ट्र सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किये अद्वितीय कार्य- माधवेन्द्र
संतकबीरनगर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर संत कबीर नगर जनपद के विभिन्न नगरों में अनेको कार्यक्रम आयोजित किये गए तथा हर्षो उल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर खलीलाबाद स्थित ही.रा.पी.जी. कालेज के परिसर में अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अभाविप गोरक्ष प्रांत के प्रांत सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद ने 75 वर्षो की अपनी गौरवशाली यात्रा पूर्ण कर लिया है। इस यात्रा में अभाविप ने छात्र समस्याओं के निराकरण, समाज सेवा क्षेत्र, सामाजिक- समरसता, देश की एकता एवम् अखंडता, महिला सुरक्षा एवम् स्वावलंबन आदि विषयों के साथ निरंतन गतिमान रहा है। अभाविप के 75 वर्षों की यह यात्रा संघर्ष से शौर्य तक की यात्रा है। युवा राष्ट्र की प्रगति व उत्कर्ष के प्रमुख स्तंभ होते हैं। ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद’ ने अपने ‘ज्ञान, शील, एकता’ के मंत्र से राष्ट्र सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य किए हैं। जिला प्रमुख डॉ. विजय मिश्रा ने कहा विद्यार्थी परिषद राष्ट्रव्यापी छात्र संगठन है जो युवाओं के मध्य देश प्रेम की भावना का विकास के साथ-साथ उनके अंदर रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देता है। जिला संगठन मंत्री संदीप स्वरूप ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों से प्रेरित होकर विद्यार्थी परिषद युवाओं का चरित्र निर्माण कर उनमें राष्ट्र के प्रति समर्पित जीवन जीने का संस्कार अंकुरित कर रहा है। आज संगठन का 75वां स्थापना दिवस अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में खलीलाबाद स्टेशन रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमे तहसील प्रमुख अभिषेक सिंह एवम जिला संगठन मंत्री संदीप स्वरूप उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में अभिषेक सिंह ने कहा कि आज अभाविप अपने 75 वर्षो की गौरवशाली यात्रा को पूर्ण किया है। यह हम सबके लिए गौरव का विषय है। बखिरा एवं मेहदावल नगर में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभाग संयोजक आकाश गौरव उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला सह संयोजक शशांक राय, राजवीर सिंह, सौरभ, अमन, नितिन आदि लोग उपस्थित रहे।