- मानकविहीन सड़क निर्माण की हुई थी शिकायत
-
मेंहदावल विकास खंड के घूरापाली ग्राम पंचायत का मामला
संतकबीरनगर-मेंहदावल विकास खंड के घूरापाली ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का कार्य खंड विकास अधिकारी मेंहदावल ने जांच पड़ताल के बाद रोक दिया है। सड़क निर्माण में मानक की अनदेखी की शिकायत के बाद सोमवार को खंड विकास अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे। जांच में निर्माण कार्य में गुणवत्ता खराब मिलने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्य रोकने का निर्देश दिया। मेंहदावल विकास खंड के घूरापाली ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने इस मामले में मिट्टी के बेस पर सड़क का निर्माण करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत किया था। सोमवार को खंड विकास अधिकारी मेंहदावल सुरेश कुमार मौर्या मौके पर जांच के लिए पहुंचे। शिकायत काफी हद तक सही मिली। जिसके बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्य रोकने का निर्देश दिया। मौके पर अवर अभियंता व कार्य प्रभारी को पहुंचकर अग्रिम आदेश के बाद कार्य कराए जाने का निर्देश दिया है। खंड विकास अधिकारी मेंहदावल सुरेश मौर्या ने बताया कि मौके पर जांच पड़ताल के बाद कुछ हद तक शिकायत सही मिली है। जिसके बाद निर्माण कार्य रोका गया है। मानक के अनुसार सड़क निर्माण का कार्य कराया जाएगा।