भू माफिया समेत तीन के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस आरोपी फरार
भू माफियाओ पर प्रशासन नही कस पा रहा नकेल
सपा नेता हैं चर्चित भूमाफिया पुलिस व तहसील प्रशासन से है गठजोड़
संतकबीरनगर _
मेहदावल थाना क्षेत्र के पेंडारी कलां का मामला
मेहदावल। मेहदावल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेंडारी कला निवासी सितई पुत्र मटेरू ने क्षेत्र के एक चर्चित भूमाफिया समेत 3 लोगों के विरुद्ध कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर जालसाजी से मृत व्यक्ति के स्थान पर दूसरे को खड़ा कर जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट के आदेश पर मेहदावल पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मेहदावल थाना क्षेत्र के पेंडारी कला निवासी सितई पुत्र मटेलू वर्तमान समय में महाराजगंज जनपद के परसा मलिक थाना क्षेत्र के जिगिना में निवास करते हैं। पीड़ित की अराजी संख्या 85 तथा अराजी संख्या 278 पिंडारी कला में स्थित है। जबकि वादी के पिता मटेलू की मृत्यु 15 अप्रैल 2020 को हो चुकी है जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी बादी के पास है। आर्थिक कारणों से पीड़ित वादी ने वरासत का कार्य नहीं करा पाया था। जिसका लाभ उठाते हुए दिनेश यादव पुत्र सदानंद निवासी वनकसिया जन्नतुनिशा राजस्व विभाग एवं रजिस्ट्री विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत से पिता मटेलू के स्थान पर फर्जी इंपोस्टर खड़ा करके जाल फरेब से 14 अक्टूबर 2022 को एक किताब जमीन जन्नतुनिशा के पक्ष में रजिस्ट्री करा लिया गया। मुख्य भूमिका में दिनेश पुत्र सदानंद यादव रहे। मामले की जानकारी जब बादी को हुई उक्त मामले की शिकायत पुलिस चौकी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक दर्ज कराया। मुकदमा पंजीकृत ना होने पर कोर्ट की शरण में पहुंचा और प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुई जालसाजी का मामला कोर्ट के संज्ञान में लाते हुए मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की मांग की। अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर बनकसिया निवासी दिनेश यादव पुत्र सदानंद यादव जन्नतुल निशा पत्नी अज्ञात निवासी बनकसिया एक अज्ञात के विरुद्ध जालसाजी कर कूट रचित दस्तावेज के सहारे अभिलेखों में हेराफेरी कर जमीन रजिस्ट्री कराने समेत कई गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की विवेचना चल रही है तथा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।